ETV Bharat / state

युगल में सनीश और गौतम ने कायम रखी यूपी चुनौती, सेमीफाइनल में एंट्री - tournament in lucknow

यूपी के सनीश मणि मिश्रा और गौतम आनंद की छठीं वरीय जोड़ी ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के युगल क्वार्टर फाइनल में रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

lucknow
लखनऊ में टेनिस टूर्नामेंट
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:02 PM IST

लखनऊः यूपी के सनीश मणि मिश्रा और गौतम आनंद की छठीं वरीय जोड़ी ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के युगल क्वार्टर फाइनल में रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. दूसरी ओर आशुतोष तिवारी की एकल मुकाबलों में हार के साथ मेजबान की एकल में चुनौती का अंत हो गया.

टेनिस टूर्नामेंट में रोमांच
एकल में बुधवार को दो उलटफेर भी देखने को मिले. अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में युगल क्वार्टर फाइनल में यूपी के सनीश मणि मिश्रा और गौतम आनंद ने हरियाणा के गजेंद्र और अमनदीप को 6-0, 6-7 (7-4), 10-5 से सुपर टाईब्रेकर स्कोर से मात दी. सनीश और गौतम ने पहला सेट एक तरफा अपने नाम किया.

पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट
इसके बाद दूसरे सेट में गजेंद्र और अमनदीप ने शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए काफी संघर्ष किया और टाईब्रेक में 6-7 (7-4) से जीत हासिल की. निर्णायक और तीसरे सेट में काफी कड़ा संघर्ष हुआ. जिसका फैसला सुपर टाईब्रेक स्कोर से हुआ. जिसमें सनीश व गौतम ने 10-5 की जीत में सेमीफाइनल में इंट्री की. इस जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में भी सुपर टाईब्रेक में जीत दर्ज की थी.

एकल में आशुतोष की हार से यूपी का अभियान खत्म
एकल क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने पांचवीं वरीय यूपी के आशुतोष तिवारी को 6-4, 6-1 से हराया. इसके साथ गैर वरीय हरियाणा के अमनदीप राठी ने सातवीं वरीय दिल्ली के शिवांक भटनागर को 6-2, 6-0 से, राजस्थान के अययूक अहमद ने तीसरी वरीय मध्य प्रदेश के आदित्य तिवारी को 6-7(7-5), 6-3, 6-3 से मात देकर उलटफेर भरी जीत दर्ज की. छठीं सीड दिल्ली के आयुष गुरनानी ने राजस्थान के आयुष शर्मा को 7-5, 7-5 से मात दी.

लखनऊः यूपी के सनीश मणि मिश्रा और गौतम आनंद की छठीं वरीय जोड़ी ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के युगल क्वार्टर फाइनल में रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. दूसरी ओर आशुतोष तिवारी की एकल मुकाबलों में हार के साथ मेजबान की एकल में चुनौती का अंत हो गया.

टेनिस टूर्नामेंट में रोमांच
एकल में बुधवार को दो उलटफेर भी देखने को मिले. अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में युगल क्वार्टर फाइनल में यूपी के सनीश मणि मिश्रा और गौतम आनंद ने हरियाणा के गजेंद्र और अमनदीप को 6-0, 6-7 (7-4), 10-5 से सुपर टाईब्रेकर स्कोर से मात दी. सनीश और गौतम ने पहला सेट एक तरफा अपने नाम किया.

पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट
इसके बाद दूसरे सेट में गजेंद्र और अमनदीप ने शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए काफी संघर्ष किया और टाईब्रेक में 6-7 (7-4) से जीत हासिल की. निर्णायक और तीसरे सेट में काफी कड़ा संघर्ष हुआ. जिसका फैसला सुपर टाईब्रेक स्कोर से हुआ. जिसमें सनीश व गौतम ने 10-5 की जीत में सेमीफाइनल में इंट्री की. इस जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में भी सुपर टाईब्रेक में जीत दर्ज की थी.

एकल में आशुतोष की हार से यूपी का अभियान खत्म
एकल क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने पांचवीं वरीय यूपी के आशुतोष तिवारी को 6-4, 6-1 से हराया. इसके साथ गैर वरीय हरियाणा के अमनदीप राठी ने सातवीं वरीय दिल्ली के शिवांक भटनागर को 6-2, 6-0 से, राजस्थान के अययूक अहमद ने तीसरी वरीय मध्य प्रदेश के आदित्य तिवारी को 6-7(7-5), 6-3, 6-3 से मात देकर उलटफेर भरी जीत दर्ज की. छठीं सीड दिल्ली के आयुष गुरनानी ने राजस्थान के आयुष शर्मा को 7-5, 7-5 से मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.