लखनऊः राजधानी के तालकटोरा स्थित ऐतिहासिक वक्फ कर्बला की जमीन को लेकर मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया. शिया समाज के धार्मिक स्थल की 51 बीघा जमीन में से 14 बीघा जमीन पर मालिकाना हक का एक शख्स ने दावा ठोका है. कर्बला मुतवल्ली सैय्यद फैजी के मुताबिक बी. एन तिवारी नाम का शख्स शासन-प्रशासन को गुमराह करके कर्बला की जमीन की पैमाइश कराना चाह रहा था. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और जमकर नारेबाजी. जिसके चलते पैमाइश करने आई टीम को वापस लौटना पड़ा.
इसे भी पढ़ें-'ब्राह्मण किसी के साथ नहीं जाएगा, आएगा तो ओमप्रकाश राजभर के साथ'
कर्बला के मुतवल्ली सैय्यद फैजी के अनुसार कर्बला तालकटोरा कब्रिस्तान की जिस जमीन पर दावेदारी की जा रही है, वहां पर जन्नतुल बकी के नाम से एक रोजा है और 100 साल पुरानी कई कब्रें मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि तकरीबन 20 साल से कर्बला की जमीन को बीएन तिवारी दावा कर रहा है और वक्त-वक्त पर शासन प्रशासन को गुमराह करके जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने की फिराक में रहता है.
सैय्यद फैजी ने बताया कि कर्बला तालकटोरा एक ऐतिहासिक कर्बला है. यहां पर शिया समुदाय की आस्था से जुड़े धार्मिक स्थल है और कई धार्मिक आयोजन भी होते हैं. ऐसे में जब प्रशासन की एक टीम पैमाइश करने आई तो आसपास के लोग काफी संख्या में वहां पर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे. उन्होंने कहा कि अपनी आस्था के भाव में आकर इलाके के लोगों का कहना है कि चाहे उनकी जान चली जाए, लेकिन वह कर्बला की जमीन को किसी भी हालत में लेने नहीं देंगे.