लखनऊ: जिले में रात के 12:00 बजे भी NRC और CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. महिलाएं सड़कों पर उतरकर CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. मौके पर जेसीपी नवीन अरोड़ा लॉ एन्ड ऑर्डर सहित तमाम पुलिस बल मौजूद हैं.
आधी रात भी CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी
- लखनऊ के ऐतिहासिक इमारत हुसैनाबाद स्थिति घंटा घर पर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है.
- यहां पर मुस्लिम महिलाएं देश भक्ति के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
- देर रात मौके पर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा अपने पुलिस बल के साथ घंटा घर पर पहुंचे.
- पुलिस ने वहां खड़ी भीड़ को सख्ती के साथ चेतावनी देते हुए हटाने का प्रयास कर रही है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पहले तो यहां पर पुलिस ने घंटाघर की लाइट बंद करा दी और फिर उसके बाद आसपास के शौचालय भी बंद कर दिए हैं. कड़ाके की ठंड है हम औरत और बच्चों के साथ यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारे बारे में बिल्कुल नहीं सोच रही है.
- रूकैया बानो