लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लखनऊ की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी अचानक उग्र हो गए. परिवर्तन चौक पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया. इसमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिसकर्मियों की मानें तो प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी ही नहीं कर रहे हैं बल्कि बेगम हजरत महल पार्क के अंदर से गोलियां भी चला रहे हैं.
पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प
परिवर्तन चौक पर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. पूरी सड़क पत्थरों से पट गई. चार पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुए हैं. तमाम गाड़ियों को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बेगम हजरत महल पार्क के अंदर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: LIVE UPDATES: CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी, कई जगहों पर पुलिस प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
प्रदर्शनकारियों में 22 से 25 उम्र के युवा ही प्रदर्शन में जमा हुए हैं. कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि सिर्फ प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी ही नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने साथ असलहे लेकर आए हैं. बेगम हजरत महल पार्क के अंदर से ही गोली चला रहे हैं.
पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. लेकिन प्रदर्शनकारी बुरी तरह से आक्रोशित हैं और जमकर पत्थरबाजी कर रहे हैं। मीडिया की भी तमाम गाड़ियां प्रदर्शन में क्षतिग्रस्त हुई हैं.