ETV Bharat / state

दिवाली के दिन भी धरने पर डटे रहे शिक्षक

लखनऊ में चल रहा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों का धरना दिवाली के दिन भी जारी रहा. यह धरना करीब 21 दिनों से चल रहा है.

शिक्षकों की हड़ताल
शिक्षकों की हड़ताल
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 7:45 PM IST

लखनऊः प्रदेश की राजधानी में चल रहा शिक्षकों का धरना दिवाली पर भी जारी है. राजधानी के इको गार्डन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की महिला विंग के बैनर तले शिक्षक धरना दे रहे है. शिक्षक मांगों को लेकर लगातार 21 दिन से धरने पर डटे हुए हैं. इन शिक्षकों ने चेतवानी देते हुए सरकार को आगाह किया है कि अगर इनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो यह शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन पर जाएंगे.

शासनादेश पर आक्रोश

धरने पर बैठे इन शिक्षकों का आरोप है कि 14 अक्टूबर 2020 को शिक्षा विभाग की ओर से शासनादेश लागू कर अधिकारी निरंतर कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की कार्रवाई कर रहे हैं. इस पर शासन व प्रशासन केवल मूकदर्शक बना हुआ है, जिससे हजारों शिक्षकों की सेवाएं समाप्त होती जा रही हैं. उन्हें आधे से भी कम मानदेय पर कार्य करने के लिए विवश किया जा रहा है जो अन्यायपूर्ण है.

सीएम योगी से गुहार

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने सीएम योगी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. शिक्षकों की मांग है कि प्रदेश के सीएम हमारे मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक्शन लें. शिक्षकों ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री व शासन-प्रशासन में बैठे उच्चाधिकारी हमारी मांगों को नहीं मानते हैं, तो हम जल्द ही अनिश्चितकालीन अनशन पर जाएंगे.

लखनऊः प्रदेश की राजधानी में चल रहा शिक्षकों का धरना दिवाली पर भी जारी है. राजधानी के इको गार्डन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की महिला विंग के बैनर तले शिक्षक धरना दे रहे है. शिक्षक मांगों को लेकर लगातार 21 दिन से धरने पर डटे हुए हैं. इन शिक्षकों ने चेतवानी देते हुए सरकार को आगाह किया है कि अगर इनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो यह शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन पर जाएंगे.

शासनादेश पर आक्रोश

धरने पर बैठे इन शिक्षकों का आरोप है कि 14 अक्टूबर 2020 को शिक्षा विभाग की ओर से शासनादेश लागू कर अधिकारी निरंतर कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की कार्रवाई कर रहे हैं. इस पर शासन व प्रशासन केवल मूकदर्शक बना हुआ है, जिससे हजारों शिक्षकों की सेवाएं समाप्त होती जा रही हैं. उन्हें आधे से भी कम मानदेय पर कार्य करने के लिए विवश किया जा रहा है जो अन्यायपूर्ण है.

सीएम योगी से गुहार

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने सीएम योगी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. शिक्षकों की मांग है कि प्रदेश के सीएम हमारे मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक्शन लें. शिक्षकों ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री व शासन-प्रशासन में बैठे उच्चाधिकारी हमारी मांगों को नहीं मानते हैं, तो हम जल्द ही अनिश्चितकालीन अनशन पर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.