ETV Bharat / state

आज भी हड़ताल पर रहेंगे हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिवक्ता - अवध बार एसोसिएशन

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिवक्ताओं का प्रदर्शन आज 9वें भी जारी रहेगा. अवध बार एसोसिएशन ने आज गुरुवार को भी न्यायिक कार्य के विरत रहने का एलान किया है.

लखनऊ बेंच के अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
लखनऊ बेंच के अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 4:53 AM IST

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिवक्ता बुधवार को आठवें दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे. अधिवक्ताओं ने गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट परिसर के गेट नम्बर 6 पर धरना देने के साथ-साथ धरना स्थल से 1090 चौराहे तक वाहन रैली निकालकर प्रदर्शन किया. वहीं हाईकोर्ट के अवध बार एसोसिएशन ने गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है.


बुधवार को अवध बार एसोसिएशन की बैठक भी हुई. जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एचजीएस परिहार और संचालन महासचिव शरद पाठक ने की. अवध बार की ओर से जानकारी दी गई कि सेंट्रल, लखनऊ, रेरा, कैट, टैक्स लायर्स, एएफटी, पब्लिक सर्विस ट्रिब्युनल, डीआरटी, इंकम टैक्स, सेल्स टैक्स व स्टेट पब्लिक बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने भी धरने में भाग लेकर अवध बार की मांगों का समर्थन किया है.

आपको बता दें कि अधिवक्ताओं की मांग है कि नए बनाए जाने वाले जीएसटी, शिक्षा और कम्पनी लॉ ट्रिब्युनल राजधानी में ही स्थापित किए जाएं. साथ ही गोमती नगर बनी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की नई इमारत में जो कोर्ट रूम खाली पड़े हैं, उनमें राजधानी लखनऊ के आस-पास के जिलों का क्षेत्राधिकार यहीं सम्बद्ध कर दिया जाए ताकि वादकारियों को सुविधा हो. इसके साथ ही अवध बार एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई कि गुरुवार को पुनः बैठक की जाएगी और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिवक्ता बुधवार को आठवें दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे. अधिवक्ताओं ने गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट परिसर के गेट नम्बर 6 पर धरना देने के साथ-साथ धरना स्थल से 1090 चौराहे तक वाहन रैली निकालकर प्रदर्शन किया. वहीं हाईकोर्ट के अवध बार एसोसिएशन ने गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है.


बुधवार को अवध बार एसोसिएशन की बैठक भी हुई. जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एचजीएस परिहार और संचालन महासचिव शरद पाठक ने की. अवध बार की ओर से जानकारी दी गई कि सेंट्रल, लखनऊ, रेरा, कैट, टैक्स लायर्स, एएफटी, पब्लिक सर्विस ट्रिब्युनल, डीआरटी, इंकम टैक्स, सेल्स टैक्स व स्टेट पब्लिक बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने भी धरने में भाग लेकर अवध बार की मांगों का समर्थन किया है.

आपको बता दें कि अधिवक्ताओं की मांग है कि नए बनाए जाने वाले जीएसटी, शिक्षा और कम्पनी लॉ ट्रिब्युनल राजधानी में ही स्थापित किए जाएं. साथ ही गोमती नगर बनी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की नई इमारत में जो कोर्ट रूम खाली पड़े हैं, उनमें राजधानी लखनऊ के आस-पास के जिलों का क्षेत्राधिकार यहीं सम्बद्ध कर दिया जाए ताकि वादकारियों को सुविधा हो. इसके साथ ही अवध बार एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई कि गुरुवार को पुनः बैठक की जाएगी और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.