लखनऊः आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने का अधिकार देने के फैसले का तमाम एलोपैथिक चिकित्सक विरोध कर रहे हैं. इस फैसले के विरोध में मंगलवार को राजधानी लखनऊ के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के कार्यालय से शहीदी स्मारक तक पैदल मार्च किया गया. प्रदर्शन में शामिल डॉक्टरों ने हाथों में काला फीता बांधकर विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस फैसले पर रोष जताया. इन रेजिडेंस डॉक्टरों ने कहा कि सरकार का यह फैसला जनविरोधी है.
सालों पढ़ाई के बाद मिलता है अधिकार
मार्च के दौरान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सर्जरी का अधिकार सालों पढ़ाई करने के बाद दिया जाता है. कुछ महीनों की ही पढ़ाई में सर्जरी कर पाना नामुमकिन है. सरकार का यह फैसला लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाला है. केजीएमयू थर्ड ईयर की रेजिडेंट डॉक्टर लक्ष्या ने कहा कि सरकार के अनुसार आयुर्वेदिक चिकित्सकों को 6 महीने का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा. इस कोर्स के बाद उन्हें मरीजों की सर्जरी करने का अधिकार दे दिया जाएगा. 6 महीनों में इन खतरनाक बीमारियों की सर्जरी कर पाना नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि हमें सर्जरी करने के लिए सालों पढ़ाई करनी पड़ती है. वहीं, केजीएमयू के ही रेजिडेंट डॉक्टर अंचल जैन ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला एलोपैथिक डॉक्टरों को डिमोटिवेट करने वाला है. इस फैसले का हम सभी रेजीडेंट डॉक्टर विरोध करते हैं.