फतेहपुर: जिले में CAA और NRC के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. सदर कोतवाली के चौक, लाला बाजार इलाके में बंद के समर्थन में इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को पुलिस ने मौके से हटा दिया.
CAA के विरोध में पहुंचीं महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. महिलाएं CAA और NRC वापस लेने की मांग कर रही थीं. मौके पर मौजूद बहुजन मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोगों ने सदर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कानून को वापस लिए जाने की मांग की.
सहारनपुर में SDM से मिले भाजपाई
सहारनपुर: जिले में तीन दिन से मुस्लिम महिलाएं CAA के विरोध में देवबंद के ईदगाह मैदान में प्रदर्शन कर रही हैं. बुधवार को भारत बंद के आह्वान के बाद देवबंद में भी मुस्लिम समाज ने अपनी दुकानें बंद रखीं. वहीं भाजपाइयों ने इन प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई. भाजपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारी उपजिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और देवबंद में लगातार हो रहे धरने प्रदर्शन पर रोष व्यक्त करते हुए इनसे सख्ती से निपटने की बात कही.
महोबा में नजरबंद किए गए प्रदर्शनकारी
महोबा: जिला मुख्यालय के कम्युनिटी सेंटर के बाहर बहुजन मुक्ति मोर्चा, भीम आर्मी और भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सहित कई संगठन के लोग एकत्रित होकर CAA और NRC के विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान जिला प्रशासन ने उन्हें रोक कर कार्रवाई करते हुए नजरबंद कर दिया. कुछ घंटों के बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस लाइन ले जाया गया.