ETV Bharat / state

महिला MLA के ट्रैक्टर खींचने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठाकर महिला विधायक से रस्से से खींचने के मामले में विरोध शुरू हो गया है. लखनऊ महानगर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर का घेराव किया और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 8:07 AM IST

लखनऊ: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठाकर महिला विधायकों से रस्से से खींचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता बंसल और बीजेपी महिला मोर्चा की लखनऊ महानगर अध्यक्ष जया शुक्ला ने निंदा की है. इस कृत्‍य के विरोध में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्‍यालय के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस दफ्तर जाने से पुलिस ने रोका
महिलाओं के हाथों में 'नारी के सम्मान में नारी है मैदान में', कांग्रेस मुर्दाबाद लिखी स्लोगन की तख्तियां थी. एसीपी चिरंजीवी सिन्हा ने भाजपा महिलाओं के धरना प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय से करीब 100 मीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका. हालांकि इस दौरान महिलाओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष जया शुक्ला ने कहा कि भाजापा में महिलाओं के सम्मान और समानता की बात की जाती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के अपमान पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

इसे भी पढ़ें-नवोदय विद्यालय को सैनिक स्कूल में बदलने का ABVP ने किया विरोध

यह था मामला
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ट्रैक्टर पर बैठकर विरोध कर रहे थे. सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए उनके ट्रैक्टर को महिला विधायक ने कई महिलाओं के साथ मिलकर खींचा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के नाते बीजेपी समेत अन्य राज्य महिला आयोग ने विरोध शुरू कर दिया. बीजेपी ने उस तस्वीर को संवेदनहीन करार देते हुए प्रदर्शन कर कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा का विरोध किया.

लखनऊ: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठाकर महिला विधायकों से रस्से से खींचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता बंसल और बीजेपी महिला मोर्चा की लखनऊ महानगर अध्यक्ष जया शुक्ला ने निंदा की है. इस कृत्‍य के विरोध में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्‍यालय के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस दफ्तर जाने से पुलिस ने रोका
महिलाओं के हाथों में 'नारी के सम्मान में नारी है मैदान में', कांग्रेस मुर्दाबाद लिखी स्लोगन की तख्तियां थी. एसीपी चिरंजीवी सिन्हा ने भाजपा महिलाओं के धरना प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय से करीब 100 मीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका. हालांकि इस दौरान महिलाओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष जया शुक्ला ने कहा कि भाजापा में महिलाओं के सम्मान और समानता की बात की जाती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के अपमान पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

इसे भी पढ़ें-नवोदय विद्यालय को सैनिक स्कूल में बदलने का ABVP ने किया विरोध

यह था मामला
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ट्रैक्टर पर बैठकर विरोध कर रहे थे. सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए उनके ट्रैक्टर को महिला विधायक ने कई महिलाओं के साथ मिलकर खींचा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के नाते बीजेपी समेत अन्य राज्य महिला आयोग ने विरोध शुरू कर दिया. बीजेपी ने उस तस्वीर को संवेदनहीन करार देते हुए प्रदर्शन कर कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा का विरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.