ETV Bharat / state

प्रापर्टी डीलर ने विधवा का किया यौन शोषण, मुकदमा दर्ज - प्रापर्टी डीलर ने विधवा का किया यौन शोषण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर ने शादी करने के बाद विधवा का यौन शोषण किया और उसे मारा-पीटा. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

thakurganj police station lucknow
थाना ठाकुरगंज लखनऊ.
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:25 AM IST

लखनऊ : राजधानी में एक प्रापर्टी डीलर ने विधवा महिला से शादी करने के बाद उसका यौन शोषण किया. यही नहीं, उसने उसका धोखे से गर्भपात भी करवा दिया. प्रापर्टी डीलर की करतूत उजागर होने पर महिला ने विरोध किया, जिस पर उसे पीटा गया. पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, एकतानगर निवासी महिला के पति की कुछ वक्त पहले मौत हो गई थी. इस बीच डालीगंज निवासी ने महिला से मेल जोल बढ़ाना शुरू कर दिया. वह महिला पर संबंध बनाने का दबाव डालता रहा. मना करने पर उसने शादी करने की बात कही. कुछ वक्त बाद आरोपी ने महिला-पुरुष को माता-पिता बना कर महिला से मिलवाया. फिर अक्टूबर 2018 में आरापी ने महिला से निकाह कर लिया, जिसके बाद वह लोग अलमास बाग में किराए के मकान में रहने लगे. इस दौरान असद ने कई बार महिला के साथ संबंध बनाए, जिससे महिला गर्भवती हो गई. ऐसे आरोप पीड़िता ने लगाए हैं.

धोखे से खिलाई गर्भपात की दवा

आरोप है कि महिला के गर्भ ठहरने की बात सुन कर आरोपी आग बबूला हो गया. उसने महिला पर गर्भपात कराने का दबाव बनाना शुरु कर दिया. मना करने पर धोखे से गर्भपात की दवा खिला दी.

दूसरे लोगों से संबंध बनाने का डाला दबाव

पीड़िता के अनुसार, आरोपी प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था. कुछ दिन पहले उसने बताया कि जमीन के धंधे में काफी नुकसान हो गया. लोग अपने रुपये मांग रहे हैं. यह कहते हुए उसने महिला पर दूसरे लोगों से संबंध बनाने का दबाव डाला. पति की घिनौनी बात सुन कर महिला बिफर पड़ी, जिस पर आरोपी ने उसे पीट दिया. परेशान होकर महिला ठाकुरगंज थाने पहुंची और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें: चेकिंग के नाम पर दारोगा ने की अभद्रता, वीडियो वायरल

पुलिस कर रही मामले की जांच

इंस्पेक्टर सुनील दुबे के मुताबिक, उसका साथ देने वाले पुरुष और महिला के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी, साजिश रचने और जबरन गर्भपात कराने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

लखनऊ : राजधानी में एक प्रापर्टी डीलर ने विधवा महिला से शादी करने के बाद उसका यौन शोषण किया. यही नहीं, उसने उसका धोखे से गर्भपात भी करवा दिया. प्रापर्टी डीलर की करतूत उजागर होने पर महिला ने विरोध किया, जिस पर उसे पीटा गया. पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, एकतानगर निवासी महिला के पति की कुछ वक्त पहले मौत हो गई थी. इस बीच डालीगंज निवासी ने महिला से मेल जोल बढ़ाना शुरू कर दिया. वह महिला पर संबंध बनाने का दबाव डालता रहा. मना करने पर उसने शादी करने की बात कही. कुछ वक्त बाद आरोपी ने महिला-पुरुष को माता-पिता बना कर महिला से मिलवाया. फिर अक्टूबर 2018 में आरापी ने महिला से निकाह कर लिया, जिसके बाद वह लोग अलमास बाग में किराए के मकान में रहने लगे. इस दौरान असद ने कई बार महिला के साथ संबंध बनाए, जिससे महिला गर्भवती हो गई. ऐसे आरोप पीड़िता ने लगाए हैं.

धोखे से खिलाई गर्भपात की दवा

आरोप है कि महिला के गर्भ ठहरने की बात सुन कर आरोपी आग बबूला हो गया. उसने महिला पर गर्भपात कराने का दबाव बनाना शुरु कर दिया. मना करने पर धोखे से गर्भपात की दवा खिला दी.

दूसरे लोगों से संबंध बनाने का डाला दबाव

पीड़िता के अनुसार, आरोपी प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था. कुछ दिन पहले उसने बताया कि जमीन के धंधे में काफी नुकसान हो गया. लोग अपने रुपये मांग रहे हैं. यह कहते हुए उसने महिला पर दूसरे लोगों से संबंध बनाने का दबाव डाला. पति की घिनौनी बात सुन कर महिला बिफर पड़ी, जिस पर आरोपी ने उसे पीट दिया. परेशान होकर महिला ठाकुरगंज थाने पहुंची और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें: चेकिंग के नाम पर दारोगा ने की अभद्रता, वीडियो वायरल

पुलिस कर रही मामले की जांच

इंस्पेक्टर सुनील दुबे के मुताबिक, उसका साथ देने वाले पुरुष और महिला के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी, साजिश रचने और जबरन गर्भपात कराने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.