लखनऊ: रविवार को राजधानी में अपना टैलेंट दिखाने के लिए ओपन माइक प्रोग्राम का आयोजन हुआ. जिसमें उन लोगों को बुलाया गया, जिनके पास अपना हुनर दिखाने के लिए कोई प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं है. इस ओपन माइक प्रोग्राम में प्रदेश भर से आए होनहार बच्चे और युवक-युवतियों ने अपनी प्रतिभा दिखा कर मंच साझा किया.
ओपन माइक प्रोग्राम की खास बातें
- राजधानी में युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने के लिए ओपन माइक प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
- यहां उन लोगों को बुलाया गया जिनके पास हुनर दिखाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं है.
- इस ओपन माइक प्रोग्राम में प्रदेश भर से आए होनहार लोगों ने भाग लिया.
- बच्चे, युवा, युवतियों ने अपनी प्रतिभा दिखा कर मंच साझा किया.
यहां पर आए सभी लोगों ने कुछ ना कुछ प्रस्तुति दी. छोटी-छोटी बच्चियों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए कविताएं, डांस और सिंगिंग की तो वहीं युवाओं ने शेरो-शायरी, गाना और संगीत के साथ मंच साझा किया. इस प्रोग्राम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से शुरू किया गया. फिर उसके बाद बारी-बारी से सभी ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई.
इस कार्यक्रम से होनहारों को मिलेगा लाभ
इस कार्यक्रम के आयोजक अभय दुबे, देवेश राजपूत ने बताया कि इस प्रोग्राम से उन लोगों को लाभ मिलेगा, जिनके पास कोई प्लेटफार्म नहीं है और प्रतिभा दिखाने के लिए कोई स्टेज नहीं है. इसलिए हमने यह पहल शुरू की है. जिससे कोई भी व्यक्ति अपना हुनर ओपन माइक प्रोग्राम के माध्यम से दिखा सकता है.
इस प्रोग्राम के बाद हम उन लोगों को सर्टिफिकेट भी देते हैं, जो अपना सर्टिफिकेट कहीं भी दिखा सकते हैं. हमारा मेन मकसद यह रहता है कि जो अपना हुनर दिखाना चाहते हैं और उनके पास प्लेटफार्म नहीं है, उन लोगों को हम प्लेटफार्म को उपलब्ध कराते हैं.देवेश राजपूत, आयोजक