लखनऊ : कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नर्सिंग कैडेट्स के पांचवें बैच का कमीशनिंग समारोह ओटीसी ड्रिल स्क्वायर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि मेजर जनरल पंकज पी राव, कमांडेंट, कमान अस्पताल, मध्य कमान ने 30 नर्सिंग कैडेटों को प्रतिष्ठित सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन किया. ब्रिगेडियर आर जयंती, प्रिंसिपल मेट्रन, कमान अस्पताल, मध्य कमान ने नवनियुक्त नर्सिंग (nursing officers in army) अधिकारियों को शपथ दिलाई.
समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा को विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया और लेफ्टिनेंट तनवीर कौर ने बैच में दूसरे स्थान पर रहने के लिए रजत पदक प्राप्त किया. लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा को ऑल-राउंड बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेंट घोषित किया गया और लेफ्टिनेंट भावना मेहरा को बेस्ट क्लिनिकल नर्स घोषित किया गया. मेजर जनरल पंकज पी राव ने नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को कहा कि युवा नर्सिंग अधिकारियों को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को अत्यंत उत्साह के साथ निभाना चाहिए. जनरल ऑफिसर ने इस बात पर भी जोर दिया कि सशस्त्र बलों के लगातार बढ़ते और बदलते स्वास्थ्य परिदृश्य में, नर्सिंग अधिकारी बहुमुखी और अद्वितीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कुशल नर्सिंग देखभाल और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं न केवल मानवता के दर्द और पीड़ा को कम करेंगी, बल्कि उनकी सुधार में तेजी लाएगी. सशस्त्र सेना के विभिन्न अस्पतालों में तैनात नर्सिंग अधिकारियों के पास शांति और युद्ध के समय देश के दूर-दराज इलाकों में स्थित सैनिकों और उनके परिवारों की देखभाल करने का विशिष्ट अवसर होता है. वे संयुक्त राष्ट्र मिशनों में शांति बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer of Central Command) शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल ऑफ नर्सिंग कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ की स्थापना वर्ष 1951 में हुई थी और बाद में वर्ष 2014 में कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अपग्रेड किया गया था. कॉलेज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से संबद्ध है. कॉलेज की तरफ से प्रशिक्षण भारतीय नर्सिंग परिषद के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया जाता है. कर्नल एस गीता, प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज, कमान अस्पताल, मध्य कमान ने कोर्स रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने इन होनहार नर्सिंग कैडेटों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जो अब नर्सिंग अधिकारियों की भूमिका निभाएंगी और विभिन्न त्रि-सेवा जैसे सेना, नौसेना और वायु सेना अस्पतालों में काम करेंगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के होटल व बार दे रहे हैं जमकर छूट, 12 बजे तक होगा जश्न