ETV Bharat / state

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देंगी जल विद्युत निगम की परियोजनाएं - Uttar Pradesh Power Corporation

उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) के चेयरमैन एम. देवराज ने गुरुवार को पावर काॅरपोरेशन और जल विद्युत निगम (Hydro Electric Corporation) की समीक्षा बैठक की. 15 बिंदुओं की संपन्न इस समीक्षा बैठक में उन्होंने कार्मिकों की प्रोन्नति में विलंब के लिए नाराजगी जाहिर की.

शक्ति भवन
शक्ति भवन
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 10:22 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) और जल विद्युत निगम (Hydro Electric Corporation) के अध्यक्ष एम. देवराज ने जल विद्युत निगम की परियोजनाओं को पर्यटन के लिए विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं (hydro power projects) से अगर प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिले, साथ ही काॅरपोरेशन को कुछ आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके तो इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इसके लिए संभावनाएं तलाशी जाएं. उन्होंने कहा है कि जल विद्युत परियोजनाओं (hydro power projects) से पर्यटन को बढ़ावा मिलने का पूरा फायदा प्रदेशवासियों के साथ ही अन्य स्थानों से आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को इस ओर गंभीरता से विचार करने के लिए निर्देशित किया.

उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) के अध्यक्ष एम. देवराज ने गुरुवार को पावर काॅरपोरेशन और जल विद्युत निगम (Hydro Electric Corporation) की समीक्षा बैठक की. 15 बिंदुओं की संपन्न इस समीक्षा बैठक में उन्होंने कार्मिकों की प्रोन्नति में विलंब के लिए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने निर्देश दिया कि रिक्त पदों के विरुद्ध पदोन्नत की पत्रावली शीघ्र प्रस्तुत की जाए. उन्होंने रिहंद, खारा, निरगाजिनी और सलाबा सहित ओबरा आदि परियोजनाओं में चल रहे मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्यों में तेजी लाकर समय से पूरा करने के निर्देश जारी किए. पावर काॅरपोरेशन अध्यक्ष ने पिपरी परियोजना पर सोलर प्लांट लगाने के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्हें जानकारी दी गई कि इस संदर्भ में बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड की तरफ से साइट का निरीक्षण किया गया है.

यह भी पढ़ें : 15 मिनट में ट्रेन के अंदर दूर होगी खाने की शिकायत, जानें कैसे

जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह "अखिलेश" ने बताया कि पावर काॅरपोरेशन अध्यक्ष की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य जल विद्युत निगम (Hydro Electric Corporation) के प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद के साथ निदेशक वित्त निधि कुमार नारंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : यूपी में 13 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) और जल विद्युत निगम (Hydro Electric Corporation) के अध्यक्ष एम. देवराज ने जल विद्युत निगम की परियोजनाओं को पर्यटन के लिए विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं (hydro power projects) से अगर प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिले, साथ ही काॅरपोरेशन को कुछ आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके तो इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इसके लिए संभावनाएं तलाशी जाएं. उन्होंने कहा है कि जल विद्युत परियोजनाओं (hydro power projects) से पर्यटन को बढ़ावा मिलने का पूरा फायदा प्रदेशवासियों के साथ ही अन्य स्थानों से आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को इस ओर गंभीरता से विचार करने के लिए निर्देशित किया.

उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) के अध्यक्ष एम. देवराज ने गुरुवार को पावर काॅरपोरेशन और जल विद्युत निगम (Hydro Electric Corporation) की समीक्षा बैठक की. 15 बिंदुओं की संपन्न इस समीक्षा बैठक में उन्होंने कार्मिकों की प्रोन्नति में विलंब के लिए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने निर्देश दिया कि रिक्त पदों के विरुद्ध पदोन्नत की पत्रावली शीघ्र प्रस्तुत की जाए. उन्होंने रिहंद, खारा, निरगाजिनी और सलाबा सहित ओबरा आदि परियोजनाओं में चल रहे मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्यों में तेजी लाकर समय से पूरा करने के निर्देश जारी किए. पावर काॅरपोरेशन अध्यक्ष ने पिपरी परियोजना पर सोलर प्लांट लगाने के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्हें जानकारी दी गई कि इस संदर्भ में बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड की तरफ से साइट का निरीक्षण किया गया है.

यह भी पढ़ें : 15 मिनट में ट्रेन के अंदर दूर होगी खाने की शिकायत, जानें कैसे

जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह "अखिलेश" ने बताया कि पावर काॅरपोरेशन अध्यक्ष की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य जल विद्युत निगम (Hydro Electric Corporation) के प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद के साथ निदेशक वित्त निधि कुमार नारंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : यूपी में 13 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

Last Updated : Sep 8, 2022, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.