लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के निर्देशानुसार शनिवार को कई अहम समस्याओं को लेकर पार्टी की ओर से एक 11 सूत्री ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेजा गया है. ज्ञापन लखनऊ के राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी, मोहनलाल गंज सांसद कौशल किशोर और लखनऊ शहर के सांसद राजनाथ सिंह के माध्यम से भेजा गया है. ज्ञापन को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष रंजीत यादव,नगर अध्यक्ष कल्पेश द्विवेदी की अध्यक्षता में तैयार किया गया. इसमें इन समस्याओं का जिक्र किया गया है...
यह भी पढ़ें : हाथरस कांडः अधिवक्ता से कोर्ट रूम में दुर्व्यवहार, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
1. बेहसा सरोजिनी नगर का श्मशान घाट जिसके सुंदरीकरण का डेढ़ करोड़ रुपया नगर निगम से आया था जिसे क्षेत्रीय विधायक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने रोक दिया. मामले को संज्ञान में लेते हुए इसका सुंदरीकरण तत्काल कराने का आदेश दिया जाए.
2. पकरी के पुल की दीवार आधी खुली है. उसे पूरा खुलवाया जाए जिससे यातायात के आवागमन में सुविधा हो.
3. जॉगर्स पार्क का नाम बदलकर शहीद पार्क रखा जाए.
4. नए अधिवक्ताओं को 5000 रुपये मासिक भत्ता तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को 5000 रुपये मासिक पेंशन की सुविधा मुहैया कराई जाए.
6. देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सैनिक भाइयों की सभी मूलभूत समस्याओं का निस्तारण किया जाए. सरकारी विभागों में इनके कार्य को प्राथमिकता दिया जाए.
7. फैजुल्लागंज से हुसैनाबाद ठाकुरगंज को जोड़ने वाली गोमती नदी पर पीपे वाले पुल को हटाकर पक्का पुल बनवाया जाए.
8. गुलाला श्मशान घाट का सुंदरीकरण कराते हुए पानी व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाए.
9. नीलमथा रेलवे लाइन पर अंडरपास तत्काल बनवाया जाए.
10. सरोजिनी नगर एवं सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी तालाबों पर हुए अवैध कब्जे को अभियान चलाकर खाली कराया जाए.
11. काफी दिनों से हैदरगंज चौराहे से नक्खास होते हुए मेडिकल कॉलेज तक बन रहे पुल को जल्द से जल्द बनवाया जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके.