लखनऊ: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और उन विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इंडिया लिटरेसी बोर्ड लखनऊ में एक पखवाड़े का आयोजन करेगा. इंडिया लिटरेसी बोर्ड ने 'साक्षरता और स्वावलंबन' पखवाड़ा मनाए जाने के लिए जानकारी दी. इसके अंतर्गत 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पखवाड़े का आयोजन होगा. आयोजन में गांधी के विचारों पर चर्चा-परिचर्चा और तमाम तरह के अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे.
- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इंडिया लिटरेसी बोर्ड ने यह कार्यक्रम करने का फैसला किया है.
- लिटरेसी बोर्ड के चेयरमैन जी पटनायक ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए इसके बारे में जानकारी दी.
- उन्होंने कहा कि इंडिया लिटरेसी बोर्ड की संस्था पिक ऑफ वेल्थी हान सिंगर फिशर की 140 जयंती मनाई जाएगी.
- उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने गांधी को अपने जीवन में उतारा है, उनको इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा और गांधी जी ने क्या काम किया है उस पर विस्तार से चर्चा होगी.
गांव-गांव तक कार्यक्रम करके इस पखवाड़े के माध्यम से लोगों को साक्षरता के बारे में बताया जाएगा और नौजवानों को इस मिशन में जोड़कर उन्हें साक्षर बनाने का भी काम होगा. कामों को स्वावलंबन बनाने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं. हम लोग ट्रेनिंग देंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को गांधीजी के बारे में जानकारी मिल सके और लोग गांधी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकें.
जी पटनायक, चेयरमैन, इंडिया लिटरेसी बोर्ड