लखनऊ : आल इंडिया तालीम के संस्थापक और पूर्व सांसद हयातुल्लाह अंसारी के साथ रफी अहमद किदवई के जयंती पर उन्हें याद किया गया. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लिये महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. अमीनाबाद स्थित जनाना पार्क में बज्म-ए-ख्वातीन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
इस दौरान बज्म-ए-ख्वातीन की अध्यक्ष बेगम शहनाज सिदरत और तालीम घर के निदेशक सिदरत अंसारी के साथ भाजपा के प्रवक्ता अशोक पाण्डेय, मुफ्ती खबीर अहमद नदवी और रुकसाना को समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए रफी अहमद किदवई और हयातुल्लाह अंसारी अवार्ड फॉर एक्सीलेंस देकर सम्मानित किया गया.
जयंती पर याद किए गए रफी अहमद किदवई
कार्यक्रम में मुफ्ती खबीर अहमद ने रफी अहमद किदवई को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी देश सेवा को समर्पित कर दी. उन्होंने हर एक भारतीय को देश सेवा तथा एकता का पैगाम दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमे अपने पूर्वजों के किरदार से सीख लेकर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. वहीं बेगम शहनाज सिदरत ने हयातुल्लाह अंसारी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इल्म हासिल कर लोगों की न सिर्फ मदद की, बल्कि खुद भी कलम की ताकत से हिंदुस्तान को तब संभाला जब देश ने विकास की राह पर पहला कदम रखा था.
महिलाओं की तरक्की को लेकर कही गई बातें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक पांडेय ने कहा की हमारे समाज की तरक्की का श्रेय हमारी ख्वातीन (महिलाओं) को जाता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की तरक्की के लिए भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, सीएम अभ्योदय आदि योजनाए शुरू की हैं. वहीं कार्यकर्म में जीनत वाहिद ने मानसिक स्वस्थ्य पर जागरूक करते हुए कहा की मानसिक रोग को लेकर लोगों में काफी गलत धारणाएं हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि लोगों की धारणा को बदला जाए और मानसिक रोग की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाए.