ETV Bharat / state

युवा संसद का आयोजन, कोविड-19 पर हुई चर्चा - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में स्थित प्रगतिशील इंटर कॉलेज परिसर में युवा संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में युवा संसद बैठाकर कोविड-19 विषय पर बहस करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया.

युवा संसद का आयोजन
युवा संसद का आयोजन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:58 PM IST

लखनऊ: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान और जिला युवा कल्याण अधिकारी पुष्पा सिंह के निर्देशन में प्रगतिशील इंटर कॉलेज परिसर में युवा संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक बाराती लाल मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

दरअसल, नेहरू युवा केंद्र ने सामाजिक गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन करवाया. कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक नवीन कुमार द्वारा नेहरू युवा केंद्र और चाइल्ड लाइन की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों में साझा की गई.

कार्यक्रम के शुरू होने के पश्चात बच्चों को योगाचार्य मुनींद्र भरत द्वारा योग करवाया गया. साथ ही युवा संसद बैठाकर कोविड-19 विषय पर बहस करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का नेतृत्व आकार फॉउंडेशन के महासचिव व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शाश्वत शुक्ला ने किया.

जिला युवा कल्याण अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया नेहरू युवा केंद्र और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर क्षेत्र के कई गांव में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं. साथ ही संसद भवन में होने वाली चर्चा परिचर्चा ग्रामीण परिवेश में रह रहे बच्चों के द्वारा करवाई जा रही है. इस तरह के सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम समय-समय पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं.

लखनऊ: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान और जिला युवा कल्याण अधिकारी पुष्पा सिंह के निर्देशन में प्रगतिशील इंटर कॉलेज परिसर में युवा संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक बाराती लाल मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

दरअसल, नेहरू युवा केंद्र ने सामाजिक गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन करवाया. कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक नवीन कुमार द्वारा नेहरू युवा केंद्र और चाइल्ड लाइन की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों में साझा की गई.

कार्यक्रम के शुरू होने के पश्चात बच्चों को योगाचार्य मुनींद्र भरत द्वारा योग करवाया गया. साथ ही युवा संसद बैठाकर कोविड-19 विषय पर बहस करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का नेतृत्व आकार फॉउंडेशन के महासचिव व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शाश्वत शुक्ला ने किया.

जिला युवा कल्याण अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया नेहरू युवा केंद्र और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर क्षेत्र के कई गांव में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं. साथ ही संसद भवन में होने वाली चर्चा परिचर्चा ग्रामीण परिवेश में रह रहे बच्चों के द्वारा करवाई जा रही है. इस तरह के सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम समय-समय पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.