ETV Bharat / state

केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू, इन कोर्सों का होगा संचालन

राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George Medical University) में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा स्पोर्ट इंजरी में एमसीएच कोर्स शुरू हो गया है. शीघ्र ही संस्थान प्रशासन नए कोर्स संचालन के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल को आवेदन करेगा

केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरूकेजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू
केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:27 PM IST

लखनऊ: केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कई विभागों में शिक्षकों के मानक पूरे हो गए हैं. संस्थान में जहां अब मरीजों का इलाज आसान होगा, वहीं सुपर स्पेशलिटी कोर्सों का भी संचालन आसान हो गया है. तीन विभागों में एमसीएच-डीएम कोर्स शुरू करने पर मंथन चल रहा है.

जानकारी देते केजीएमयू के प्रवक्ता
जानिए पूरा मामला
केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यहां के दंत संकाय के 45 विभागों में से 20 डिपार्टमेंट में डॉक्टरों के साक्षात्कार हो चुके हैं. इनमें बारी-बारी से नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में हिमेटोलॉजी विभाग को डॉक्टर मिल गए हैं. यहां डीएम हीमेटोलॉजी कोर्स शुरू किया जाएगा. इसमें एमडी पास छात्र दाखिला ले सकेंगे. डीएम हिमेटोलॉजी शुरू करने वाला केजीएमयू प्रदेश का दूसरा संस्थान बनेगा.

पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट को भी फैकेल्टी मिल गई है. यहां पीडियाट्रिक एमसीएच कोर्स शुरू किया जाएगा. इसमें एमएस पास अभ्यर्थी पीडियाट्रिक एमसीएच कोर्स शुरू कर सकेंगे. यह कोर्स प्रदेश के पहले संस्थान में शुरू होगा. इसके अलावा स्पोर्ट इंजरी में एमसीएच कोर्स शुरू हो गया है. शीघ्र ही संस्थान प्रशासन नए कोर्स संचालन के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल को आवेदन करेगा.

संस्थान में किस कोर्स में कितनी सीटें

कोर्स सीटें
एमबीबीएस250
बीडीएस 70
एमडीएमएस 272
एमडीएस 43
डीएम-एमसीएच56
एमएससी नर्सिंग50
बीएससी नर्सिंग109
एमफिल आर्ट 08
बीएससी-आरटी05
एमएचए 60



केजीएमयू में विभाग

  • केजीएमयू में चार संकाय हैं.
  • इनके अलग-अलग डीन हैं.
  • यूनिवर्सिटी में 75 विभागों का गठन किया गया है.
  • 56 का संचालन हो रहा है.
  • केजीएमयू में 4400 बेड़ों की क्षमता है.
  • आधा दर्जन मेडिकल कॉलेज संस्थान से सम्बद्ध हैं
  • करीब 7 नर्सिंग व एक पैरामेडिकल कॉलेज सम्बद्ध है.
  • 525 फैकल्टी के पद
  • 700 रेजिडेंट, 5000 स्थाई कर्मी हैं.

लखनऊ: केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कई विभागों में शिक्षकों के मानक पूरे हो गए हैं. संस्थान में जहां अब मरीजों का इलाज आसान होगा, वहीं सुपर स्पेशलिटी कोर्सों का भी संचालन आसान हो गया है. तीन विभागों में एमसीएच-डीएम कोर्स शुरू करने पर मंथन चल रहा है.

जानकारी देते केजीएमयू के प्रवक्ता
जानिए पूरा मामला
केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यहां के दंत संकाय के 45 विभागों में से 20 डिपार्टमेंट में डॉक्टरों के साक्षात्कार हो चुके हैं. इनमें बारी-बारी से नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में हिमेटोलॉजी विभाग को डॉक्टर मिल गए हैं. यहां डीएम हीमेटोलॉजी कोर्स शुरू किया जाएगा. इसमें एमडी पास छात्र दाखिला ले सकेंगे. डीएम हिमेटोलॉजी शुरू करने वाला केजीएमयू प्रदेश का दूसरा संस्थान बनेगा.

पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट को भी फैकेल्टी मिल गई है. यहां पीडियाट्रिक एमसीएच कोर्स शुरू किया जाएगा. इसमें एमएस पास अभ्यर्थी पीडियाट्रिक एमसीएच कोर्स शुरू कर सकेंगे. यह कोर्स प्रदेश के पहले संस्थान में शुरू होगा. इसके अलावा स्पोर्ट इंजरी में एमसीएच कोर्स शुरू हो गया है. शीघ्र ही संस्थान प्रशासन नए कोर्स संचालन के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल को आवेदन करेगा.

संस्थान में किस कोर्स में कितनी सीटें

कोर्स सीटें
एमबीबीएस250
बीडीएस 70
एमडीएमएस 272
एमडीएस 43
डीएम-एमसीएच56
एमएससी नर्सिंग50
बीएससी नर्सिंग109
एमफिल आर्ट 08
बीएससी-आरटी05
एमएचए 60



केजीएमयू में विभाग

  • केजीएमयू में चार संकाय हैं.
  • इनके अलग-अलग डीन हैं.
  • यूनिवर्सिटी में 75 विभागों का गठन किया गया है.
  • 56 का संचालन हो रहा है.
  • केजीएमयू में 4400 बेड़ों की क्षमता है.
  • आधा दर्जन मेडिकल कॉलेज संस्थान से सम्बद्ध हैं
  • करीब 7 नर्सिंग व एक पैरामेडिकल कॉलेज सम्बद्ध है.
  • 525 फैकल्टी के पद
  • 700 रेजिडेंट, 5000 स्थाई कर्मी हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.