लखनऊ: केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कई विभागों में शिक्षकों के मानक पूरे हो गए हैं. संस्थान में जहां अब मरीजों का इलाज आसान होगा, वहीं सुपर स्पेशलिटी कोर्सों का भी संचालन आसान हो गया है. तीन विभागों में एमसीएच-डीएम कोर्स शुरू करने पर मंथन चल रहा है.
पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट को भी फैकेल्टी मिल गई है. यहां पीडियाट्रिक एमसीएच कोर्स शुरू किया जाएगा. इसमें एमएस पास अभ्यर्थी पीडियाट्रिक एमसीएच कोर्स शुरू कर सकेंगे. यह कोर्स प्रदेश के पहले संस्थान में शुरू होगा. इसके अलावा स्पोर्ट इंजरी में एमसीएच कोर्स शुरू हो गया है. शीघ्र ही संस्थान प्रशासन नए कोर्स संचालन के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल को आवेदन करेगा.
संस्थान में किस कोर्स में कितनी सीटें
कोर्स | सीटें |
एमबीबीएस | 250 |
बीडीएस | 70 |
एमडीएमएस | 272 |
एमडीएस | 43 |
डीएम-एमसीएच | 56 |
एमएससी नर्सिंग | 50 |
बीएससी नर्सिंग | 109 |
एमफिल आर्ट | 08 |
बीएससी-आरटी | 05 |
एमएचए | 60 |
केजीएमयू में विभाग
- केजीएमयू में चार संकाय हैं.
- इनके अलग-अलग डीन हैं.
- यूनिवर्सिटी में 75 विभागों का गठन किया गया है.
- 56 का संचालन हो रहा है.
- केजीएमयू में 4400 बेड़ों की क्षमता है.
- आधा दर्जन मेडिकल कॉलेज संस्थान से सम्बद्ध हैं
- करीब 7 नर्सिंग व एक पैरामेडिकल कॉलेज सम्बद्ध है.
- 525 फैकल्टी के पद
- 700 रेजिडेंट, 5000 स्थाई कर्मी हैं.