ETV Bharat / state

डीएलएड में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जानिए दाखिले के बाद क्या होगी कॉलेज की फीस - लखनऊ की ख़बर

उत्तर प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और निजी संस्थानों में डीएलएड (D.El.Ed) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी डीएलएड की वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

डीएलएड में प्रवेश के लिए आवेदन
डीएलएड में प्रवेश के लिए आवेदन
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 4:27 PM IST

लखनऊः डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. आवेदन के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया गया है. अभ्यर्थी डीएलएड की वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें सबसे खास बात ये है कि एक बार आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को किसी तरह का कोई सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में उन्हें सावधानीपूर्वक आवेदन करने की सलाह दी जाती है.

ये है कॉलेज की फीस

आवेदन के दौरान सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) दो साल का नियमित प्रशिक्षण है. इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं. डाइट के इले चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुल्क 10 हजार दो सौ रुपये प्रतिवर्ष होगा. इसके साथ ही निजी संस्थानों में प्रवेश होने पर 41 हजार रुपये प्रति वर्ष का प्रशिक्षण शुल्क देना होगा. शासन के निर्देशनों में साफ किया गया है कि निजी संस्थानों द्वारा अभ्यर्थियों से निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त शुक्ल लेने की पुष्टि होने पर उनकी संबद्धता खत्म किए जाने तक की व्यवस्था की गई है. इसमें छात्रावास का शुक्ल शामिल नहीं है.

डीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
डीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

आवेदन के समय इन का रखें ध्यान

अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2021 को 18 साल से कम और 35 साल से अधिक न हो. दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे. हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती: भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी, पुलिस से झड़प में महिला अभ्यर्थी का टूटा हाथ

अल्पसंख्यक संस्थानों को ये छूट

  • अल्पसंख्यक संस्थान 50 फीसदी सीटों पर स्वयं प्रवेश कर सकेंगे. प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इसके लिए तीन प्रमुख समाचार पत्रों में संस्थान की ओर से विज्ञापन निकाला जाएगा.
  • अल्पसंख्यक संस्थानों को भी प्रदेश में डीएलएड प्रशिक्षण के लिए निर्धारित समय सीमा में ही प्रवेश लेने होंगे. उसके बाद उन्हें कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.
  • इन संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन भी मेरिट के आधार पर ही होगा. अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
  • अल्पसंख्यक संस्थान की स्तर एक प्रवेश समिति बनाई जाएगी. इसमें संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को शामिल किया जाएगा.

लखनऊः डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. आवेदन के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया गया है. अभ्यर्थी डीएलएड की वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें सबसे खास बात ये है कि एक बार आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को किसी तरह का कोई सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में उन्हें सावधानीपूर्वक आवेदन करने की सलाह दी जाती है.

ये है कॉलेज की फीस

आवेदन के दौरान सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) दो साल का नियमित प्रशिक्षण है. इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं. डाइट के इले चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुल्क 10 हजार दो सौ रुपये प्रतिवर्ष होगा. इसके साथ ही निजी संस्थानों में प्रवेश होने पर 41 हजार रुपये प्रति वर्ष का प्रशिक्षण शुल्क देना होगा. शासन के निर्देशनों में साफ किया गया है कि निजी संस्थानों द्वारा अभ्यर्थियों से निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त शुक्ल लेने की पुष्टि होने पर उनकी संबद्धता खत्म किए जाने तक की व्यवस्था की गई है. इसमें छात्रावास का शुक्ल शामिल नहीं है.

डीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
डीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

आवेदन के समय इन का रखें ध्यान

अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2021 को 18 साल से कम और 35 साल से अधिक न हो. दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे. हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती: भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी, पुलिस से झड़प में महिला अभ्यर्थी का टूटा हाथ

अल्पसंख्यक संस्थानों को ये छूट

  • अल्पसंख्यक संस्थान 50 फीसदी सीटों पर स्वयं प्रवेश कर सकेंगे. प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इसके लिए तीन प्रमुख समाचार पत्रों में संस्थान की ओर से विज्ञापन निकाला जाएगा.
  • अल्पसंख्यक संस्थानों को भी प्रदेश में डीएलएड प्रशिक्षण के लिए निर्धारित समय सीमा में ही प्रवेश लेने होंगे. उसके बाद उन्हें कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.
  • इन संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन भी मेरिट के आधार पर ही होगा. अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
  • अल्पसंख्यक संस्थान की स्तर एक प्रवेश समिति बनाई जाएगी. इसमें संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को शामिल किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.