ETV Bharat / state

BBAU में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त, अब जानिए आगे का कार्यक्रम - बीबीएयू लखनऊ

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) लखनऊ में प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. फीस जमा करने की अंतिम तारीख आज है. आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर सुधार 14 से 15 सितंबर तक किया जा सकेगा.

BBAU
BBAU
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:51 AM IST

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. फीस जमा करने की अंतिम तारीख सोमवार है. आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर सुधार 14 से 15 सितंबर तक किया जा सकेगा. विद्यार्थी करेक्शन एंड एडिटिंग विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं. इस वर्ष विवि अपनी प्रवेश परीक्षाएं एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के माध्यम से आयोजित कर रहा है. एनटीए ने स्नातक के 27 कोर्स, परास्नातक के 42 कोर्स जिसमें 99 विषय, 5 वर्ष के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में 1 कोर्स, एक डिप्लोमा कोर्स एवं बीबीएयू के सैटेलाइट कैंपस के 7 कोर्सेज के लिए आवेदन लिए हैं.

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अभ्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. प्रवेश परीक्षाएं सीबीटी मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होंगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षाएं प्रतिदिन 3 पालियों में होंगी. पूरे देशभर में कुल 185 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में BBAU ने देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में जगह बनाई. 65वें स्थान पर रहा है. इसके साथ ही विवि के ग्रामीण प्रबंधन विभाग ने भी इस बार रैंकिंग में 75-100 बैंड में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है. विवि के ग्रामीण प्रबंधन विभाग की यह विशेष उपलब्धि रही है, जिसमें टॉप 100 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन्स में विवि का यह विभाग शामिल हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: यूपी सरकार ने डेंगू और वायरल बीमारियों को मात देने के लिए छेड़ी जंग, 'ट्रिपल टी' फॉर्मूले पर अभियान शुरू

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि 20 सितंबर के आसपास परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. अक्टूबर के पहले सप्ताह में नतीजे आने के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी और नवंबर के पहले सप्ताह से नए सत्र की शुरुआत की जा सकती है. यह संभावित कार्यक्रम है. विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर पर अंतिम रूप से फैसला लिया जाना अभी बाकी है.

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. फीस जमा करने की अंतिम तारीख सोमवार है. आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर सुधार 14 से 15 सितंबर तक किया जा सकेगा. विद्यार्थी करेक्शन एंड एडिटिंग विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं. इस वर्ष विवि अपनी प्रवेश परीक्षाएं एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के माध्यम से आयोजित कर रहा है. एनटीए ने स्नातक के 27 कोर्स, परास्नातक के 42 कोर्स जिसमें 99 विषय, 5 वर्ष के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में 1 कोर्स, एक डिप्लोमा कोर्स एवं बीबीएयू के सैटेलाइट कैंपस के 7 कोर्सेज के लिए आवेदन लिए हैं.

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अभ्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. प्रवेश परीक्षाएं सीबीटी मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होंगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षाएं प्रतिदिन 3 पालियों में होंगी. पूरे देशभर में कुल 185 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में BBAU ने देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में जगह बनाई. 65वें स्थान पर रहा है. इसके साथ ही विवि के ग्रामीण प्रबंधन विभाग ने भी इस बार रैंकिंग में 75-100 बैंड में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है. विवि के ग्रामीण प्रबंधन विभाग की यह विशेष उपलब्धि रही है, जिसमें टॉप 100 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन्स में विवि का यह विभाग शामिल हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: यूपी सरकार ने डेंगू और वायरल बीमारियों को मात देने के लिए छेड़ी जंग, 'ट्रिपल टी' फॉर्मूले पर अभियान शुरू

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि 20 सितंबर के आसपास परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. अक्टूबर के पहले सप्ताह में नतीजे आने के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी और नवंबर के पहले सप्ताह से नए सत्र की शुरुआत की जा सकती है. यह संभावित कार्यक्रम है. विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर पर अंतिम रूप से फैसला लिया जाना अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.