लखनऊ: राजधानी के मड़ियाव, केशव नगर, फैजुल्लागंज, डुडौली आदि जगहों पर कूड़ा उठान की समस्या बनी हुई है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला. यह समस्या नगर निगम जोन 3 के तहत बनी हुई है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम से शिकायत की गई. इसके बावजूद नगर निगम की गाड़ियां समय से कूड़ा का उठान नहीं करती हैं. इससे कालोनियों में कूड़े के ढेर हो गए हैं. इस वजह से दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. जमीनी स्तर पर साफ-सफाई के दावे फेल नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जेल में बंद रोहिंग्या की मदद करने वाले रफीक को यूपी एटीएस ने दबोचा
इसको लेकर स्थानीय केशवनगर के अभिषेक व फैजुल्लागंज के आलोक का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर कूड़ा उठान के नाम पर सरचार्ज लिया जाता है, लेकिन समय पर कूड़े का उठान नहीं किया जाता है.
जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट शेर ने बताया कि इन दिनों रोबोट का अभाव है. इस कारण कूड़ा उठान समय से नहीं हो पा रहा है. वहीं बातचीत में उन्होंने बताया कि सभी जगहों को संज्ञान में लेकर सप्ताहिक क्रमवार तरीके से कूड़े का उठान कराया जाएगा. इससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप