लखनऊः प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 1000 बस की सेवा उपलब्ध कराने को तैयार कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि मंगलवार को सभी बसें बॉर्डर पर तैयार मिलेंगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव की ओर से सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बसों के चालक और परिचालक की सूची भेजी जा रही है.
कांग्रेस ने ईमेल के जरिए बसों की सूची भेजी
सोमवार देर शाम संदीप सिंह ने अपर मुख्य सचिव गृह को भेजे पत्र में कहा कि प्रियंका गांधी ने 16 मई को पत्र लिखकर जो 1000 बस चलाने की अनुमति सरकार से मांगी थी, उसके क्रम में आप की ओर से बस की सूची और चालक का नाम और अन्य विवरणों को मांगा गया है. 1000 बस की सूची ईमेल के साथ भेजी जा रही है. सभी बसों को कल दोबारा बॉर्डर पर चलने के लिए तैयार कर देंगे. इनमें से कुछ चालक का दोबारा वेरिफिकेशन कर अंतिम सूची भी पहुंचाई जाएगी.
प्रियंका के सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उम्मीद है कि सरकार इन बसों को अनुमति उपलब्ध कराकर मंगलवार से संचालन के लिए सड़क पर उतार देगी. इन बसों के रूट की पूरी जानकारी और समय सारणी की सूचनाएं भी जनसाधारण को उपलब्ध करवाई जाएंगी.
प्रियंका ने सीएम को दिया धन्यवाद
पत्र में यह भी कहा गया है कि इस भयानक गर्मी में हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घर जाने के लिए मजबूर श्रमिक बहन-भाई को राहत पहुंचाने के लिए यह कदम बहुत जरूरी था. सरकार की ओर से अनुमति दिए जाने के लिए प्रियंका गांधी की ओर से मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया है.
कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर
कांग्रेस ने 1000 बसों के संचालन की सहमति मिलने पर खुशी जताई है. प्रियंका गांधी के फोटो के साथ एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें श्रमिकों के मदद को राजनीतिक जीत के अंदाज में पेश किया गया है. पोस्टर में योगी सरकार की ओर से 1000 बसों की सूची को मुद्दा बनाए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि यूपी कांग्रेस ने सरकार को 1000 बसों की सूची सौंप दी है. अब श्रमिकों को रास्ते में धूप नहीं लगेगी. उन्हें किराए की छूट मिलेगी और वह प्रियंका गांधी के प्रयास से मुस्कुराते हुए अपने घर जाएंगे.