ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को लेकर सीएम योगी को लिखा पत्र - बेरोजगार युवाओं की समस्या

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने बेरोजगार युवाओं की समस्या पर ध्यान देने की मुख्यमंत्री से अपील की है.

priyanka gandhi wrote a letter to cm yogi
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:56 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि बेरोजगार युवा कुछ समय से पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं. इसलिए उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाए. पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री की अच्छी सेहत की उम्मीद जताई.

priyanka gandhi wrote a letter to cm yogi
प्रियंका गांधी का पत्र.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार को आगाह करती रहती हैं. साथ ही समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने से भी पीछे नहीं हटती हैं. कोरोना काल में प्रवासियों को राजस्थान से उत्तर प्रदेश लाने के लिए उन्होंने बसों की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था तो अब उन्होंने प्रदेश के युवा बेरोजगारों की फिक्र करते हुए सीएम योगी को पत्र भेजा है.

प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है, 'उत्तर प्रदेश का युवा बहुत परेशान और हताश है. कुछ दिनों पहले ही मैंने 12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की. इस शिक्षक भर्ती में 24 जनपद शून्य घोषित हैं यानी कि इन 24 जिलों में कोई जगह नहीं खाली थी, लेकिन अन्य जिलों की वैकेंसी के लिए इन बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया. काउंसलिंग में हिस्सा लिया. इनको विद्यालय आवंटित हुए, नियुक्ति पत्र भी छपे, मगर मिले नहीं. अब तीन साल बीत जाने के बाद भी इन प्रतिभावान युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पाई है.'

कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने पत्र में लिखा, 'युवा मजबूरी में कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं. इनमें से कई ऐसे बच्चे हैं, जिनके जीवन संघर्ष से भरे हैं. इनकी दर्दनाक कहानी सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि सरकार ने इनके प्रति एक आक्रामक और निर्मम स्वभाव क्यों बनाया है, जबकि यही उत्तर प्रदेश का भविष्य बनाने वाली पीढ़ी है. सरकार इनके प्रति जवाबदेह है.'

ये भी पढ़ें: 5 साल की संविदा पर नियुक्ति और 50 साल पर रिटायरमेंट महज अफवाहः डिप्टी सीएम

प्रियंका गांधी ने लिखा, 'महोदय यह युवा बहुत परेशान हैं. कोरोना इनके ऊपर और भी कहर बरपा रहा है. एक तो इन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. ऊपर से इस महामारी में उनके सामने गहरा आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. कई अभ्यर्थी तो भयानक अवसाद में हैं. उनके ऊपर घर के नमक, तेल और राशन का भी बोझ है. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए और युवाओं के रोजगार के हक का सम्मान करते हुए कृपया 24 शून्य जनपद के अभ्यर्थियों की तत्काल नियुक्ति कराने का कष्ट करें.'

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि बेरोजगार युवा कुछ समय से पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं. इसलिए उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाए. पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री की अच्छी सेहत की उम्मीद जताई.

priyanka gandhi wrote a letter to cm yogi
प्रियंका गांधी का पत्र.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार को आगाह करती रहती हैं. साथ ही समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने से भी पीछे नहीं हटती हैं. कोरोना काल में प्रवासियों को राजस्थान से उत्तर प्रदेश लाने के लिए उन्होंने बसों की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था तो अब उन्होंने प्रदेश के युवा बेरोजगारों की फिक्र करते हुए सीएम योगी को पत्र भेजा है.

प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है, 'उत्तर प्रदेश का युवा बहुत परेशान और हताश है. कुछ दिनों पहले ही मैंने 12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की. इस शिक्षक भर्ती में 24 जनपद शून्य घोषित हैं यानी कि इन 24 जिलों में कोई जगह नहीं खाली थी, लेकिन अन्य जिलों की वैकेंसी के लिए इन बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया. काउंसलिंग में हिस्सा लिया. इनको विद्यालय आवंटित हुए, नियुक्ति पत्र भी छपे, मगर मिले नहीं. अब तीन साल बीत जाने के बाद भी इन प्रतिभावान युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पाई है.'

कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने पत्र में लिखा, 'युवा मजबूरी में कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं. इनमें से कई ऐसे बच्चे हैं, जिनके जीवन संघर्ष से भरे हैं. इनकी दर्दनाक कहानी सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि सरकार ने इनके प्रति एक आक्रामक और निर्मम स्वभाव क्यों बनाया है, जबकि यही उत्तर प्रदेश का भविष्य बनाने वाली पीढ़ी है. सरकार इनके प्रति जवाबदेह है.'

ये भी पढ़ें: 5 साल की संविदा पर नियुक्ति और 50 साल पर रिटायरमेंट महज अफवाहः डिप्टी सीएम

प्रियंका गांधी ने लिखा, 'महोदय यह युवा बहुत परेशान हैं. कोरोना इनके ऊपर और भी कहर बरपा रहा है. एक तो इन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. ऊपर से इस महामारी में उनके सामने गहरा आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. कई अभ्यर्थी तो भयानक अवसाद में हैं. उनके ऊपर घर के नमक, तेल और राशन का भी बोझ है. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए और युवाओं के रोजगार के हक का सम्मान करते हुए कृपया 24 शून्य जनपद के अभ्यर्थियों की तत्काल नियुक्ति कराने का कष्ट करें.'

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.