लखनऊ: राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने कहा 'संकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है. कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है. मगर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है. जनता जवाब देगी.'
-
संकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है। कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मगर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है।
जनता जवाब देगी। #SpeakUpForDemocracy
">संकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है। कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 26, 2020
मगर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है।
जनता जवाब देगी। #SpeakUpForDemocracyसंकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है। कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 26, 2020
मगर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है।
जनता जवाब देगी। #SpeakUpForDemocracy
बता दें, राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बागी सुर से कांग्रेस-बीजेपी में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी की साजिश बता रही है. वहीं बीजेपी नेताओं का कहना कि कांग्रेस अपने घर को नहीं संभाल पा रही. कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.
इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी राजस्थान में गहलोत सरकार गिराने की साजिश कर रही है.