लखनऊ: कांग्रेस पार्टी पूरे देश में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती जोर-शोर से मना रही है और इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का पहले साबरमती जाने का प्रोग्राम है. कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि उसके बाद 3 या 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी तीन दिन के लखनऊ दौरे पर आ सकती हैं.
पदाधिकारियों कहना है कि यहां पर 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वे पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगी. किस तरह से पार्टी को आगे बढ़ाना है, किस तरह से काम करना है इसके बारे में बैठक कर सभी को दिशा-निर्देश जारी करेंगी. बता दें कि प्रियंका गांधी फरवरी माह में 11 से 15 फरवरी के बीच लखनऊ दौरे पर आई थीं.
पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने कश्मीरी छात्र-छात्राओं से की मुलाकात
तब वे नई-नई राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी नियुक्त की गई थीं. उनके साथ उनके भाई और पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी आए थे और यहां पर रोड शो भी किया था, लेकिन 6 माह बीत गए तब से एक बार भी प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा नहीं हुआ है. यहां तक कि लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ लोकसभा सीट पर वे कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में प्रचार भी करने नहीं आईं. अब उनके लखनऊ दौरे की उम्मीद पदाधिकारी जता रहे हैं.