लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जब देशवासी कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच आर्थिक संकट झेल रहे थे, तब भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाकर 2.5 लाख करोड़ कमाए. उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही मूल्यवृद्धि को केन्द्र सरकार द्वारा की गई लूट का उदाहरण माना है.
साल भर में पेट्रोल पर बढ़ गए ₹24
प्रियंका गांधी ने कहा कि 6 जून 2020 को पेट्रोल का दाम 71 रुपया और डीजल का दाम 69 रुपया प्रति लीटरथा,जबकि एकसाल बाद छह जून को पेट्रोल का दाम 95 रुपये और डीजल का दाम 85 रुपया प्रति लीटर है.
इस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार ने आपदा के दौरान आर्थिक संकट और मंहगाई से जूझ रहे देशवासियों से टैक्स लगाकर 2.5 लाख करोड़ अतिरिक्त मुनाफा कमाया. प्रियंका ने अपनी फेसबुक पोस्ट में महामारी के दौरान देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि पर केंद्र सरकार से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.
कल पार्टी करेगी प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में 11 जून को उत्तर प्रदेश के जनपदों में इस सार्वजनिक लूट और कीमतों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों के सामने कांग्रेसजन प्रदर्शन करेंगे. सभी जिला-शहर कांग्रेस के अध्यक्ष और कमेटियों के पदाधिकारी, सभी प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद, विधायक और सभी फ्रण्टल संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया है.