लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का यूपी दौरा टल गया है कांग्रेश के प्रदेश व्यापी किसान जन जागरण अभियान के तहत 23 फरवरी को उन्हें बस्ती जिले में एक किसान रैली को संबोधित करना था. कांग्रेस का दावा है कि जल्द ही उनके कार्यक्रम की सूचना जारी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस 6 फरवरी से किसान जन जागरण अभियान का संचालन प्रदेश स्तर पर कर रही है. 40 दिन के इस अभियान के तहत पहली बड़ी रैली 23 फरवरी को बस्ती में प्रस्तावित थी. इस रैली में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी का लखनऊ से बस्ती तक रोड शो करने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित था. इस बहाने प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को लामबंद करने की कोशिश करने वाली थी, लेकिन यह कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है. अब वह 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश नहीं आ रही है.
बताया जाता है कि इसकी वजह बस्ती जिले में प्रस्तावित रैली स्थल का आकार छोटा होना है. जिस मैदान की तलाश की गई थी. अब उससे बड़े मैदान की तलाश की जा रही है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश की विशाल रैली का आयोजन किया जा सके. इस रैली में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसानों को बुलाने की योजना है. कांग्रेस की ओर से हालांकि अभी तक उनका कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं जारी किया गया है, लेकिन माना जा रहा है फरवरी के अंतिम दिनों या मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में वह बस्ती के अपने कार्यक्रम को पूरा करेंगी.