लखनऊ: पिछले दिनों कांग्रेस और योगी सरकार के बीच हुई बस पॉलिटिक्स थमने का नाम नहीं ले रही है. इस 'बस पॉलिटिक्स' को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ सरकार के बीच कोल्ड वॉर छिड़ा हुआ है. इसी बीच मंगलवार प्रियंका गांधी ने एक बार फिर अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इस कोरोना के दौर में लोगों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं.
-
Having lived a life of struggle, perseverance and grit, UP Congress President Shri. Ajay Kumar Lallu knows well the suffering of displaced and marginalised people. He has fought for them steadfastly throughout his career.#ReleaseAjayLallu pic.twitter.com/Viqe7PX8jp
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Having lived a life of struggle, perseverance and grit, UP Congress President Shri. Ajay Kumar Lallu knows well the suffering of displaced and marginalised people. He has fought for them steadfastly throughout his career.#ReleaseAjayLallu pic.twitter.com/Viqe7PX8jp
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 26, 2020Having lived a life of struggle, perseverance and grit, UP Congress President Shri. Ajay Kumar Lallu knows well the suffering of displaced and marginalised people. He has fought for them steadfastly throughout his career.#ReleaseAjayLallu pic.twitter.com/Viqe7PX8jp
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 26, 2020
दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस की मंगवाई बसों को यूपी में प्रवेश की अनुमति नहीं देने पर प्रदर्शन करने के मामले में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन बाद में फिर उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बता दें कि बसों की सूची में फर्जीवाड़ा करने के मामले में अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किया गया है. अजय कुमार लल्लू को गोसाईंगंज जेल में रखा गया है.
इस वीडियो के कैप्शन में प्रियंका गांधी ने लिखा है,'संघर्ष, दृढ़ता और धैर्य के साथ जीवन जीने के बाद, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विस्थापित और हाशिए पर खड़े लोगों की पीड़ा को अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में इन जरूरतमंदों के लिए संघर्ष किया है.'
इससे पहले भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर हमला बोला था. यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दुर्भावना के साथ ऐसा किया.