लखनऊ : प्रदेश के सभी प्राइवेट इंजीनियरिंग और डिप्लोमा काॅलेज (private engineering and diploma colleges) में इस सत्र 2022-23 में बीटेक सहित सभी कोर्सेज की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी. पिछले सत्र 2021-22 में जो फीस स्टूडेंट्स से ली गई थी, वही फीस इस सत्र में भी ली जा सकेगी. स्टूडेंट के लिए यह राहत भरी बात है. प्रदेश में एक साल के लिए फीस बढ़ोतरी स्थगित की गई है. इस बार फीस नहीं बढ़ाए जाने को लेकर आदेश जारी हुआ है.
प्रदेश के प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रवेश और फीस नियमन समिति ने उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव और संगठन यूपीपीसीए एवं निश्चित अभियंत्रण संस्थाओं ने आपसी सहमति से इस बार फीस नही बढ़ाने का फैसला लिया है. प्रवेश और फीस नियमन समिति द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए वर्ष 2017-18 में सत्र 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 (तीन वर्ष) के लिए निर्धारित मानक शुल्क से अलग शुल्क रखा गया था. निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस वर्ष 2018-19 से वर्ष 2021-22 तक तीन वर्षों के लिए तय की गई थी. इस बार आगे तीन वर्षों के लिए फीस नए सिरे से तय की जानी थी, लेकिन फिलहाल वर्ष 2022-23 में फीस बढ़ोतरी न करने का निर्णय लेकर बड़ी राहत दे दी गई.
यह भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत को लेकर महिलाओं को दी सलाह तो गेस्ट लेक्चरर की गई नौकरी, बढ़ा विवाद