लखनऊः जिला कारागार में एक विचाराधीन बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके खिलाफ पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते 6 मई को जेल भेजा था. आत्महत्या के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक पीएन पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विचाराधीन बंदी के खिलाफ लड़की को भगा ले जाने का अभियोग पंजीकृत है.
पीएन पांडे ने बताया कि मृतक बंदी कारागार के सर्किल नंबर 4 में बंद था. मंगलवार सुबह बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद अधिकारियों की देखरेख में पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.