लखनऊः एलडीए द्वारा बनाये गए अपार्टमेंट के कार्पस फंड मामले में कानून मंत्री बृजेश पाठक के हस्तक्षेप के बाद प्रमुख सचिव आवास ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से जवाब मांगा है. इसके पूर्व लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने कानून मंत्री ब्रजेश पाठक से शिकायत की थी. कानून मंत्री को दिए गए ज्ञापन में उमाशंकर दुबे ने कहा है कि पीएनजी कनेक्शन के नाम पर घोटाला हुआ है. 15 से 20 हजार प्रत्येक आवंटियों से लेने के बावजूद एलडीए मात्र 5 हजार प्रति आवंटी देना है, वह भी नहीं दे रहा. जिससे गोमती नगर विस्तार के गंगा, यमुना, सरस्वती और शारदा अपार्टमेन्ट में कनेक्शन लगवाने में आवंटियों को पुनः पैसे देने पड़ रहे हैं. महासमिति ने बुकलेट में किये गए वायदों को पूरा कराने के साथ साथ आवास विकास द्वारा फ्लैट आवंटन में मूल्य बृद्धि का मुद्दा उठाया.
कानून मंत्री ने प्रमुख सचिव आवास के साथ कराई बैठक
इस संबंध में कानून मंत्री ने तत्काल प्रमुख सचिव जनकल्याण महासमिति की टीम की बैठक करवाई. प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने महासमिति टीम के साथ हुई बैठक में तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए एलडीए वीसी से 15 दिन में कार्रवाई के संबंध में जबाब मांगा है. लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने नगर निगम सीमा में आये नए क्षेत्रों में बगैर सुविधाओं के टैक्स वसूली का विरोध करते हुए इसपर रोक लगाने की मांग की है.
विकास कार्य के बाद ही टैक्स लगाने के निर्देश
उमाशंकर दुबे में कहा उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम- 1959 के सेक्शन 177 ज में साफ लिखा है कि हाउस टैक्स तभी लिया जा सकता है, जब क्षेत्र का पूरा विकास जैसे सड़क, सीवर, नाला, बिजली,पानी आदि की व्यवस्था हो गयी हो. या फिर नगर निगम सीमा में आये 5 साल हो गया हो. जबकि ऐसी स्थिति में दोनों नहीं हुआ है. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अधूरे कार्य को पूर्ण कराकर नियमानुसार नगर निगम से हैंडओवर लेने और जब तक विकास कार्य पूर्ण हो जाए तभी हाउस टैक्स लगाने को कहा है.
यह भी पढ़ें-फ्लैट न बिकने से घट रही एलडीए की कमाई, प्रशासनिक खर्च बढ़े
बढ़ेगी पुलिस गश्त हटेगी शराब की दुकान
अंसल क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर के साथ साथ जानकीपुरम विस्तार सृष्टि अपार्टमेंट के सामने मंदिर के पास शराब की दुकानों को हटाने के लिए कानून मंत्री ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. 14 जून को लखनऊ जनकल्याण महासमिति द्वारा आयोजित आरडब्लूए में महिलाओं की भूमिका और चुनौतियां विषय के वेबिनार में इन सभी मुद्दों महिलाओं ने उठाये थे.