लखनऊ: रिकवरी व सिक्योरिटी शुल्क वापसी मामले में आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निर्धारित समय सीमा में रिकवरी व सिक्योरिटी शुल्क वापस करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को संजय भूसरेड्डी में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान भूसरेड्डी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रिकवरी और सिक्योरिटी शुल्क वापसी संबंधी मामलों में शत-प्रतिशत कार्रवाई 31 दिसम्बर तक पूरी कर ली जाए. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक सिक्योरिटी शुल्क वापसी न किए जाने की स्थिति में संबंधित आबकारी निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, उप आबकारी आयुक्त एवं संयुक्त आबकारी आयुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आईजीआरएस निस्तारण के दिए निर्देश
प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने विभाग से संबंधित आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए भूसरेड्डी ने कहा है कि आईजीआरएस पर मिलने वाली शिकायतों का 100 प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. आईजीआरएस में डिफाल्टर श्रेणी के मामले को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए.
प्रवर्तन की कार्रवाई के दिए निर्देश
बैठक में प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने परिवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने की भी निर्देश जारी किए हैं. बताते चलें बीते दिनों राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. ऐसे में भविष्य में जहरीली शराब से कोई अप्रिय घटना न होने पाए. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने अधिकारियों से परिवर्तन की कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पर लगाम लगाने के निर्देश जारी किए है.