लखनऊ : आलू और लहसुन के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां (green vegetables) भी लोगों को राहत दे रही हैं. हरी सब्जियों के दाम में लगातार गिरावट से बीते एक सप्ताह में हरी सब्जियों के दाम लगभग आधे हो गए हैं. क्षेत्रीय किसानों (regional farmers) की फसल की आवक के साथ ही लखनऊ की दुबग्गा मंडी में इन दिनों हरी सब्जियां भी आने लगी हैं. पिछले माह हरी सब्जियाें के दाम आसमान छू रहे थे. जिससे सब्जियां बजट से बाहर हो गई थीं, जो सब्जियां कभी लोग सौ रुपये में किलो दो किलो ले जाते थे. इस समय थैला भरकर ले जा रहे हैं.
मंडी आढ़तियों (market brokers) ने बताया कि पहले सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियां आ रही थीं. जिससे दाम बढ़े हुए थे. अब क्षेत्रीय किसानों (regional farmers) के खेतों में सब्जियां तैयार हो गई हैं. ऐसे में इस समय बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है अपने क्षेत्र की सब्जी बाजार (vegetable market) में पहुंचने से कीमत में काफी कमी आई है. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर भिंडी, तरोई, करेला तथा टमाटर की पैदावार हो रही है. आइए जानते हैं (28 दिसंबर) बुधवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.
बाजारों में बुधवार को हरी मिर्च 40 रुपये किलो, अदरक 30 रुपये किलो, फूल गोभी 10 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, हरा मटर 20 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, पुराना आलू 15 रुपये किलो, नया आलू 30 रुपये किलो, लहसुन 25 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, नीबू 30 रुपये किलो, भिंडी 35 रुपये किलो, तरोई 30 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लौकी 15 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो बिका.