ETV Bharat / state

लखनऊ में फिर बढ़े हरी सब्जियों के दाम, जानिए आज के भाव - फिर बढ़े हरी सब्जियों के दाम

राजधानी में शुक्रवार को सब्जी के दामों से लोगों को थोड़ा राहत (Prices of green vegetables) मिली थी, वहीं शनिवार को सब्जियों के दाम में फिर से बढ़ोतरी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 10:11 AM IST

लखनऊ : सब्जियों के दाम में एक बार फिर से वृद्धि हुई है. 40 रुपया किलो मिलने वाले पालक के रेट 60 रुपये प्रति किलो (Prices of green vegetables increased again) हो गये हैं. सेम की कीमत 120 प्रति किलो, सोया मेथी के दाम 200 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. यही हाल घुइयां, भिंडी, फूल गोभी, बंद गोभी और अन्य दूसरी सब्जियों के हो चुके हैं. सब्जियों की दाम में तेजी होने का असर मंडियों से लेकर रसोई घर तक पड़ रहा है. दुकानदार विवेक का कहना है कि 'अभी तक जिन सब्जियों को खरीदने को लोगों की भीड़ बनी रहती थी, अब उन सब्जियों को खरीदने के लिए लोग कम आ रहे हैं. यही हाल रसोई घर का है.' अलका और सीमा का कहना है कि 'आए दिन सब्जियों के दाम में तेज़ी हो रही है. त्यौहार भी शुरू होने को है, घर का बजट भी देखना है.'

सब्जियों के फुटकर भाव
सब्जियों के फुटकर भाव

जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 60 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 20 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 15 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें : Vegetable Price In UP : सब्जियों के दाम से मिली राहत, जानिए थोक व फुटकर के भाव

यह भी पढ़ें : Vegetable Price In UP : सब्जी के दाम में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज का भाव

लखनऊ : सब्जियों के दाम में एक बार फिर से वृद्धि हुई है. 40 रुपया किलो मिलने वाले पालक के रेट 60 रुपये प्रति किलो (Prices of green vegetables increased again) हो गये हैं. सेम की कीमत 120 प्रति किलो, सोया मेथी के दाम 200 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. यही हाल घुइयां, भिंडी, फूल गोभी, बंद गोभी और अन्य दूसरी सब्जियों के हो चुके हैं. सब्जियों की दाम में तेजी होने का असर मंडियों से लेकर रसोई घर तक पड़ रहा है. दुकानदार विवेक का कहना है कि 'अभी तक जिन सब्जियों को खरीदने को लोगों की भीड़ बनी रहती थी, अब उन सब्जियों को खरीदने के लिए लोग कम आ रहे हैं. यही हाल रसोई घर का है.' अलका और सीमा का कहना है कि 'आए दिन सब्जियों के दाम में तेज़ी हो रही है. त्यौहार भी शुरू होने को है, घर का बजट भी देखना है.'

सब्जियों के फुटकर भाव
सब्जियों के फुटकर भाव

जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 60 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 20 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 15 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें : Vegetable Price In UP : सब्जियों के दाम से मिली राहत, जानिए थोक व फुटकर के भाव

यह भी पढ़ें : Vegetable Price In UP : सब्जी के दाम में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज का भाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.