लखनऊ : सब्जियों के दाम में एक बार फिर से वृद्धि हुई है. 40 रुपया किलो मिलने वाले पालक के रेट 60 रुपये प्रति किलो (Prices of green vegetables increased again) हो गये हैं. सेम की कीमत 120 प्रति किलो, सोया मेथी के दाम 200 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. यही हाल घुइयां, भिंडी, फूल गोभी, बंद गोभी और अन्य दूसरी सब्जियों के हो चुके हैं. सब्जियों की दाम में तेजी होने का असर मंडियों से लेकर रसोई घर तक पड़ रहा है. दुकानदार विवेक का कहना है कि 'अभी तक जिन सब्जियों को खरीदने को लोगों की भीड़ बनी रहती थी, अब उन सब्जियों को खरीदने के लिए लोग कम आ रहे हैं. यही हाल रसोई घर का है.' अलका और सीमा का कहना है कि 'आए दिन सब्जियों के दाम में तेज़ी हो रही है. त्यौहार भी शुरू होने को है, घर का बजट भी देखना है.'
जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 60 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 20 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 15 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.