ETV Bharat / state

मंडियों में दुकान लगा रहे किसान, सब्जियों के दाम 60 फीसदी गिरे - vegetables price today

लखनऊ के मंडियों में अपनी सब्जियां लाने वाले किसानों के आंसू निकल रहे हैं. किसान सब्जी मंडियों में बिचौलियों से बचकर अपनी दुकान लगा रहे हैं, जिससे सब्जियों के भाव में गिरावट आई है. जानिए मंडी में आज क्या हैं सब्जियों के भाव.

today vegetables price
today vegetables price
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 11:45 AM IST

लखनऊः प्रदेश में इन दिनों सब्जियों की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सब्जियों के भाव में 60 फीसदी तक की कटौती हुई. आलू, टमाटर, कद्दू, पालक, पत्ता गोभी, फूल गोभी, गाजर आदि के दाम 10 से 15 रुपये प्रति किलो कम हुए हैं. किसान खुद थोक मंडी में दुकान लगाने पहुंच रहे हैं. इससे थोक मंडी में सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, फुटकर बाजार में इसका असर अधिक देखने को नहीं मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं 31 मार्च (शुक्रवार) को साब्जियों के भाव क्या हैं?

सब्जी व्यापारी आरिफ खान ने बताया कि सब्जियों के दाम कम होने की सबसे बड़ी वजह सब्जियों की बंपर आवक है. लखनऊ की सब्जी मंडी में खरीदारी करने आए शिवम राजपूत ने बताया कि सब्जी के दाम में गिरावट आई है. यह आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. ताजी सब्जियां भी मिल जा रही हैं. मंडी में फूलगोभी, टमाटर और आलू बेचने आए बब्लू रावत ने बताया कि वह खुद थोक मंडी में फुटपाथ पर दुकान लगाकर फूलगोभी बेच रहे हैं.

बबलू के मुताबिक किसानों को इस बार सब्जियों की फसल में काफी नुकसान हुआ है. फूलगोभी 5-10 रुपये किलो में बिक रहा है, जबकि व्यापारी 10 रुपये में भी खरीदने को तैयार नहीं है. साथ ही टमाटर के दाम इतने कम है कि 12 रुपये किलो की दर से बेचने में भी दिक्कत आ रही है, इसलिए उन्हें खुद दुकान लगाकर सब्जी बेचनी पड़ रही है. बब्लू ने कहा कि बिचौलियों से बचने के लिए कई किसान सब्जी मंडी में दुकान लगाकर खुद सब्जियां बेच रहे हैं.

सब्जियों के भाव की अलग-अलग वजहः किसान पप्पू के मुताबिक सब्जियों के भाव पर सबसे ज्यादा असर मौसम की वजह से पड़ा है. मौसम के कारण सब्जियां लगातार खराब हो रही हैं, इसलिए किसान जल्दी सब्जियां बेचने की कोशिश कर रहे हैं. इससे उन्हें अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं, व्यापारी सरताज खान ने कहा कि मंडी में सब्जी की बंपर आवक के कारण दाम में कमी आ रही है. इस बार किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं व्यापारी भी थोड़ा मुनाफा कमा कर ही खुश हैं.

मण्डी में सब्जियों के भावः नया आलू 5 रुपये प्रति किलो, प्याज 13 रुपये प्रति किलो, टमाटर 12 रुपये किलो, आलू 6 रुपये किलो, नींबू 120 रुपये किलो, तरोई 40 रुपये किलो, लहसुन 90 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, परवल 70 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, कद्दू 12 रुपये किलो, लौकी 16 रुपये किलो, पालक 14 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, मिर्च 40 रुपये किलो, गोभी 7 रुपये पर पीस और गाजर 10 रुपये किलो.

ये भी पढ़ेंः अब ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्री उठा सकेंगे मोटे अनाज के व्यंजन का लुत्फ

लखनऊः प्रदेश में इन दिनों सब्जियों की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सब्जियों के भाव में 60 फीसदी तक की कटौती हुई. आलू, टमाटर, कद्दू, पालक, पत्ता गोभी, फूल गोभी, गाजर आदि के दाम 10 से 15 रुपये प्रति किलो कम हुए हैं. किसान खुद थोक मंडी में दुकान लगाने पहुंच रहे हैं. इससे थोक मंडी में सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, फुटकर बाजार में इसका असर अधिक देखने को नहीं मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं 31 मार्च (शुक्रवार) को साब्जियों के भाव क्या हैं?

सब्जी व्यापारी आरिफ खान ने बताया कि सब्जियों के दाम कम होने की सबसे बड़ी वजह सब्जियों की बंपर आवक है. लखनऊ की सब्जी मंडी में खरीदारी करने आए शिवम राजपूत ने बताया कि सब्जी के दाम में गिरावट आई है. यह आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. ताजी सब्जियां भी मिल जा रही हैं. मंडी में फूलगोभी, टमाटर और आलू बेचने आए बब्लू रावत ने बताया कि वह खुद थोक मंडी में फुटपाथ पर दुकान लगाकर फूलगोभी बेच रहे हैं.

बबलू के मुताबिक किसानों को इस बार सब्जियों की फसल में काफी नुकसान हुआ है. फूलगोभी 5-10 रुपये किलो में बिक रहा है, जबकि व्यापारी 10 रुपये में भी खरीदने को तैयार नहीं है. साथ ही टमाटर के दाम इतने कम है कि 12 रुपये किलो की दर से बेचने में भी दिक्कत आ रही है, इसलिए उन्हें खुद दुकान लगाकर सब्जी बेचनी पड़ रही है. बब्लू ने कहा कि बिचौलियों से बचने के लिए कई किसान सब्जी मंडी में दुकान लगाकर खुद सब्जियां बेच रहे हैं.

सब्जियों के भाव की अलग-अलग वजहः किसान पप्पू के मुताबिक सब्जियों के भाव पर सबसे ज्यादा असर मौसम की वजह से पड़ा है. मौसम के कारण सब्जियां लगातार खराब हो रही हैं, इसलिए किसान जल्दी सब्जियां बेचने की कोशिश कर रहे हैं. इससे उन्हें अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं, व्यापारी सरताज खान ने कहा कि मंडी में सब्जी की बंपर आवक के कारण दाम में कमी आ रही है. इस बार किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं व्यापारी भी थोड़ा मुनाफा कमा कर ही खुश हैं.

मण्डी में सब्जियों के भावः नया आलू 5 रुपये प्रति किलो, प्याज 13 रुपये प्रति किलो, टमाटर 12 रुपये किलो, आलू 6 रुपये किलो, नींबू 120 रुपये किलो, तरोई 40 रुपये किलो, लहसुन 90 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, परवल 70 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, कद्दू 12 रुपये किलो, लौकी 16 रुपये किलो, पालक 14 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, मिर्च 40 रुपये किलो, गोभी 7 रुपये पर पीस और गाजर 10 रुपये किलो.

ये भी पढ़ेंः अब ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्री उठा सकेंगे मोटे अनाज के व्यंजन का लुत्फ

Last Updated : Mar 31, 2023, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.