लखनऊ : रमजान व नवरात्र के पवित्र दिनों में हरी सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं. ज्यादातर देखने में आता है कि त्योहारों में सब्जियों के दामों में तेजी आ जाती है, मगर मौजूदा समय मे दाम थमे हैं, जिससे रसोई सजने लगी है. स्थानीय मंडियों से थोक मंडी में भरपूर आवक होने से सब्जियों के दाम में कमी आई है. इसका असर अब रसोई घरों में दिखने लगा है. दो महीनों से टमाटर के दाम कम हुए थे, जो अभी भी वहीं पर स्थिर हैं. कद्दू, लौकी सहित अन्य सब्जियों की कीमत भी कम हुई है, साथ ही नींबू के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. साथ ही आलू, हरी मटर, तोरई, भिंडी व अन्य सब्जियों के दाम पहले की तुलना में कम हुए हैं. लखनऊ की दुबग्गा स्थित थोक सब्जी मंडी में सब्जी की भरपूर आवक होने लगी है. आइये जानें 25 मार्च शनिवार को क्या रहे सब्जियो के भाव.
ठंड के सीजन में 80 से 90 रुपये किलोग्राम पर बिकने वाली भिंडी, तोरई अब जाकर सस्ती हुई है. 50 से 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मंडियों में बिक रही है, वहीं आलू 5 रु किलो तो लहसुन 100 रु किलो तक पहुंच गया है. पिछले महीने 5 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 12 रुपये किलो भाव से बिक रहा है. थोक मंडी से खुदरा बाजार में आते ही सब्जियों के दाम में तेजी आ जाती है. राहत की बात ये भरपूर आवक के बीच सब्जियों के दाम में गिरावट आई है.
सब्जी दुकानदारों का कहना है कि बीते दिनों बेमौसम हुई बारिश व ओलो से खेतों में तैयार हो रही मौसमी सब्जियों को नुकसान हुआ है. जिसका सीधा असर आने वाले दिनों पर पड़ेगा. सब्जियों की आवक कम होगी औऱ मांग ज्यादा होगी. इसी वजह से दामों में तेजी आएगी.
थोक भाव
प्याज- 12 रुपये किलो
टमाटर- 11 रुपये किलो
आलू- 5 रुपये किलो
नींबू- 110 रुपये किलो
तोरई- 45 रुपये किलो
लहसुन- 90 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
मटर- 15 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 16 रुपये किलो
कद्दू- 10 रुपये किलो
लौकी- 12 रुपये किलो
पालक- 20 रुपये किलो
भिंडी- 55 रुपये किलो
मिर्च- 40 रुपये किलो
गोभी- 8 रुपये पर पीस
गाजर- 9 रुपये किलो
यह भी पढ़ें : नगर निगम लखनऊ में फुटपाथ और सड़कों पर कार बाजार, फिर भी अधिकारी लाचार
UP Vegetable Update : आने वाले दिनों में सब्जी के दामों पर पड़ सकता है असर, जानिए आज के भाव - सब्जियों के दाम में असर
थोक मंडी में भरपूर आवक होने से सब्जियों के दाम में कमी आई (UP Vegetable Update) है. इसका असर अब रसोई घरों में दिखने लगा है. प्रदेश में बेमौसम बारिश होने से आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम में असर देखा जा सकता है.
लखनऊ : रमजान व नवरात्र के पवित्र दिनों में हरी सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं. ज्यादातर देखने में आता है कि त्योहारों में सब्जियों के दामों में तेजी आ जाती है, मगर मौजूदा समय मे दाम थमे हैं, जिससे रसोई सजने लगी है. स्थानीय मंडियों से थोक मंडी में भरपूर आवक होने से सब्जियों के दाम में कमी आई है. इसका असर अब रसोई घरों में दिखने लगा है. दो महीनों से टमाटर के दाम कम हुए थे, जो अभी भी वहीं पर स्थिर हैं. कद्दू, लौकी सहित अन्य सब्जियों की कीमत भी कम हुई है, साथ ही नींबू के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. साथ ही आलू, हरी मटर, तोरई, भिंडी व अन्य सब्जियों के दाम पहले की तुलना में कम हुए हैं. लखनऊ की दुबग्गा स्थित थोक सब्जी मंडी में सब्जी की भरपूर आवक होने लगी है. आइये जानें 25 मार्च शनिवार को क्या रहे सब्जियो के भाव.
ठंड के सीजन में 80 से 90 रुपये किलोग्राम पर बिकने वाली भिंडी, तोरई अब जाकर सस्ती हुई है. 50 से 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मंडियों में बिक रही है, वहीं आलू 5 रु किलो तो लहसुन 100 रु किलो तक पहुंच गया है. पिछले महीने 5 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 12 रुपये किलो भाव से बिक रहा है. थोक मंडी से खुदरा बाजार में आते ही सब्जियों के दाम में तेजी आ जाती है. राहत की बात ये भरपूर आवक के बीच सब्जियों के दाम में गिरावट आई है.
सब्जी दुकानदारों का कहना है कि बीते दिनों बेमौसम हुई बारिश व ओलो से खेतों में तैयार हो रही मौसमी सब्जियों को नुकसान हुआ है. जिसका सीधा असर आने वाले दिनों पर पड़ेगा. सब्जियों की आवक कम होगी औऱ मांग ज्यादा होगी. इसी वजह से दामों में तेजी आएगी.
थोक भाव
प्याज- 12 रुपये किलो
टमाटर- 11 रुपये किलो
आलू- 5 रुपये किलो
नींबू- 110 रुपये किलो
तोरई- 45 रुपये किलो
लहसुन- 90 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
मटर- 15 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 16 रुपये किलो
कद्दू- 10 रुपये किलो
लौकी- 12 रुपये किलो
पालक- 20 रुपये किलो
भिंडी- 55 रुपये किलो
मिर्च- 40 रुपये किलो
गोभी- 8 रुपये पर पीस
गाजर- 9 रुपये किलो
यह भी पढ़ें : नगर निगम लखनऊ में फुटपाथ और सड़कों पर कार बाजार, फिर भी अधिकारी लाचार