ETV Bharat / state

आज लखनऊ पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम - president ram nath kovind will reach lucknow today

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( president ram nath kovind) सोमवार यानी आज लखनऊ पहुंचेंगे. सुबह 11.50 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से वे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर एटीएस और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 9:57 AM IST

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( president ram nath kovind) यूपी दौरे पर हैं. बीते रविवार को वह अपने पैतृक गांव परौंख गए थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया था. जिसके बाद सोमवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( president ram nath kovind) प्रेसिडेंशियल ट्रेन(presidential train) से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन तक लखनऊ में रहेंगे. ऐसे में उनके लिए राजधानी के 6 चिकित्सा संस्थानों में सेफ हाउस बनाए गए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का लखनऊ का कार्यक्रम

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेल मार्ग से सोमवार सुबह 11.50 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन(presidential train) से लखनऊ पहुंचेंगे. चारबाग स्टेशन(Charbagh Station) पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(Governor Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi) उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति 12.10 बजे राजभवन पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगमन के लिए राजभवन में विशेष व्यवस्था की गई. राजभवन के प्रेसिडेंशियल सुईट में राष्ट्रपति के रुकने के इंतजाम किए गए हैं. सोमवार शाम चार बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद न्यायाधीशों, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ स्वल्पाहार कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को सुबह 11.30 बजे लोकभवन से वर्चुअल माध्यम से बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर सांस्कृतिक स्थल का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राजभवन वापस आएंगे. जिसके बाद मंगलवार शाम 4 बजे राष्ट्रपति दिल्ली वापस जाएंगे.

राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सोमवार को राजधानी में आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन लखनऊ में रहेंगे. चारबाग रेलवे स्टेशन से राजभवन तक हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया है. चप्पे-चप्पे पर ATS कमांडो समेत पीएसी और सिविल पुलिस के करीब दो हजार जवानों को तैनात किया जाएगा. हर 500 मीटर पर एक गैजेटेड अफसर की तैनाती रहेगी, जो फोर्स को डायरेक्शन देते रहेंगे. करीब 200 सुरक्षाकर्मी रूफटॉप ड्यूटी की कमान संभालेंगे. रविवार को ADG जोन, पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसरों ने रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा का जायजा लिया. इससे पहले चारबाग रेलवे स्टेशन से लोकभवन और यहां से वापस एयरपोर्ट तक के रूट पर फ्लीट का रिहर्सल किया गया.

हेल्थ टीम अलर्ट मोड पर

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां कर ली गई है. जहां राष्ट्रपति के लिए राजधानी में छह अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया है. यहां पर 6-10 बेडों का प्राइवेट वार्ड समेत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के साथ सभी जरूरी दवाएं, उपकरण आदि की व्यवस्था की जा चुकी है. साथ ही इसके लिए गठित टीम में शामिल सभी मेंबर्स की आरटीपीसीआर जांच कराई जा चुकी है. साथ ही राष्ट्रपति जब तक रेलवे स्टेशन पर रहेंगे, उस दौरान रेलवे अस्पताल की टीम अलर्ट मोड पर रहेगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हाई सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर ATS कमांडो की रहेगी तैनाती

राष्ट्रपति बनने के बाद छठवीं बार कानपुर गए राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद छठवीं बार रविवार को कानपुर पहुंचे थे. सबसे पहले वे 15 सितंबर 2017 को बिठूर के ईश्वरीगंज गांव आए थे. यहां उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद 14 फरवरी 2018 को वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज आए थे. 6 अक्तूबर 2018 को राष्ट्रपति मेडिकल कॉलेज में आयोजित फॉग्सी की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. 25 फरवरी 2019 को बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के पूर्व छात्रसंघ सम्मेलन और वार्षिक दिवस समारोह में शामिल हुए. रामनाथ कोविंद पांचवीं बार 23 नवंबर 2019 को सीएसजेएमयू आए थे.

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( president ram nath kovind) यूपी दौरे पर हैं. बीते रविवार को वह अपने पैतृक गांव परौंख गए थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया था. जिसके बाद सोमवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( president ram nath kovind) प्रेसिडेंशियल ट्रेन(presidential train) से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन तक लखनऊ में रहेंगे. ऐसे में उनके लिए राजधानी के 6 चिकित्सा संस्थानों में सेफ हाउस बनाए गए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का लखनऊ का कार्यक्रम

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेल मार्ग से सोमवार सुबह 11.50 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन(presidential train) से लखनऊ पहुंचेंगे. चारबाग स्टेशन(Charbagh Station) पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(Governor Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi) उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति 12.10 बजे राजभवन पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगमन के लिए राजभवन में विशेष व्यवस्था की गई. राजभवन के प्रेसिडेंशियल सुईट में राष्ट्रपति के रुकने के इंतजाम किए गए हैं. सोमवार शाम चार बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद न्यायाधीशों, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ स्वल्पाहार कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को सुबह 11.30 बजे लोकभवन से वर्चुअल माध्यम से बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर सांस्कृतिक स्थल का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राजभवन वापस आएंगे. जिसके बाद मंगलवार शाम 4 बजे राष्ट्रपति दिल्ली वापस जाएंगे.

राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सोमवार को राजधानी में आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन लखनऊ में रहेंगे. चारबाग रेलवे स्टेशन से राजभवन तक हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया है. चप्पे-चप्पे पर ATS कमांडो समेत पीएसी और सिविल पुलिस के करीब दो हजार जवानों को तैनात किया जाएगा. हर 500 मीटर पर एक गैजेटेड अफसर की तैनाती रहेगी, जो फोर्स को डायरेक्शन देते रहेंगे. करीब 200 सुरक्षाकर्मी रूफटॉप ड्यूटी की कमान संभालेंगे. रविवार को ADG जोन, पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसरों ने रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा का जायजा लिया. इससे पहले चारबाग रेलवे स्टेशन से लोकभवन और यहां से वापस एयरपोर्ट तक के रूट पर फ्लीट का रिहर्सल किया गया.

हेल्थ टीम अलर्ट मोड पर

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां कर ली गई है. जहां राष्ट्रपति के लिए राजधानी में छह अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया है. यहां पर 6-10 बेडों का प्राइवेट वार्ड समेत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के साथ सभी जरूरी दवाएं, उपकरण आदि की व्यवस्था की जा चुकी है. साथ ही इसके लिए गठित टीम में शामिल सभी मेंबर्स की आरटीपीसीआर जांच कराई जा चुकी है. साथ ही राष्ट्रपति जब तक रेलवे स्टेशन पर रहेंगे, उस दौरान रेलवे अस्पताल की टीम अलर्ट मोड पर रहेगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हाई सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर ATS कमांडो की रहेगी तैनाती

राष्ट्रपति बनने के बाद छठवीं बार कानपुर गए राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद छठवीं बार रविवार को कानपुर पहुंचे थे. सबसे पहले वे 15 सितंबर 2017 को बिठूर के ईश्वरीगंज गांव आए थे. यहां उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद 14 फरवरी 2018 को वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज आए थे. 6 अक्तूबर 2018 को राष्ट्रपति मेडिकल कॉलेज में आयोजित फॉग्सी की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. 25 फरवरी 2019 को बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के पूर्व छात्रसंघ सम्मेलन और वार्षिक दिवस समारोह में शामिल हुए. रामनाथ कोविंद पांचवीं बार 23 नवंबर 2019 को सीएसजेएमयू आए थे.

Last Updated : Jun 28, 2021, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.