ETV Bharat / state

लखनऊ: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हाई सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर ATS कमांडो की रहेगी तैनाती

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर एटीएस और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

राष्ट्रपति का आगमन
राष्ट्रपति का आगमन
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 2:39 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 6:57 AM IST

लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सोमवार को राजधानी में आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन लखनऊ में रहेंगे. चारबाग रेलवे स्टेशन से राजभवन तक हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया है. चप्पे-चप्पे पर ATS कमांडो समेत पीएसी और सिविल पुलिस के करीब दो हजार जवानों को तैनात किया जाएगा. हर 500 मीटर पर एक गैजेटेड अफसर की तैनाती रहेगी, जो फोर्स को डायरेक्शन देते रहेंगे. करीब 200 सुरक्षाकर्मी रूफटॉप ड्यूटी की कमान संभालेंगे. रविवार को ADG जोन, पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसरों ने रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा का जायजा लिया. इससे पहले चारबाग रेलवे स्टेशन से लोकभवन और यहां से वापस एयरपोर्ट तक के रूट पर फ्लीट का रिहर्सल किया गया.

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षा की जांच

जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि राष्ट्रपति के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन से कैंट होते हुए राजभवन और वहां से लोकभवन जाने का मुख्य मार्ग निर्धारित किया गया है. आपात स्थिति में चारबाग स्टेशन से बर्लिंगट चौराहा होकर राजभवन तक पहुंचने का अतिरिक्त मार्ग बनाया गया है. यहां से वापस एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कैंट होकर वीआईपी रोड से होते हुए एयरपोर्ट जाने का रास्ता तय किया गया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

94 पॉइंट पर रहेगी बैरिकेडिंग, 114 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए रूट से जुड़े रास्तों पर 94 पॉइंट पर बैरियर लगाए जाएंगे. चारबाग से लोकभवन के बीच 114 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किये गए हैं. सुरक्षा के लिए लखनऊ जंक्शन के 49 और चारबाग के 65 हाई डेफिनीशन सीसीटीवी कैमरे चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. इनमें जो कैमरे खराब थे, उन्हें ठीक करवाया गया है. वहीं स्टेशन पर पानी की टंकी से लेकर ऊंचाई से नजर रखने वाली हर जगह पर आरपीएफ, जीआरपी के जवान मुस्तैद रहेंगे. इन कमरों की कनेक्टिविटी पुलिस मॉर्डन कंट्रोल रूम से की गई है, यहां से पुलिस रूट पर हर पल नजर रखेगी.

इसे भी पढ़ें- 21 साल की जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने बताया कैसे करेंगी क्षेत्र का विकास

ग्रीन कॉरिडोर से निकाले जाएंगे एंबुलेंस और आपात सेवा के वाहन

एसपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि पब्लिक को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए किसी पॉइंट पर अधिकतम 10 मिनट से ज्यादा देर तक ट्रैफिक नहीं रोका जायेगा. राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पीछे ट्रैफिक को छोड़ा जाता रहेगा. एम्बुलेंस या फायर बिग्रेड की गाड़ी को ग्रीन कॉरिडोर देकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए 5 इंटरसेप्टर वैन सभी रुट पर दौड़ती रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- भावुक होकर बोलीं बुजुर्ग महिला, मेरा लल्ला है देश का राष्ट्रपति

6 अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां कर ली गई है. जहां राष्ट्रपति के लिए राजधानी में छह अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया है. यहां पर 6-10 बेडों का प्राइवेट वार्ड समेत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के साथ सभी जरूरी दवाएं, उपकरण आदि की व्यवस्था की जा चुकी है. साथ ही इसके लिए गठित टीम में शामिल सभी मेंबर्स की आरटीपीसीआर जांच कराई जा चुकी है. साथ ही राष्ट्रपति जब तक रेलवे स्टेशन पर रहेंगे, उस दौरान रेलवे अस्पताल की टीम अलर्ट मोड पर रहेगी.


यहां बने सेफ हाउस

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून यानी सोमवार को स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन से सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए राजधानी में छह अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया है. जो केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान और सिविल अस्पताल में बनाया गया है. इसके अलावा कमांड अस्पताल और रेलवे अस्पताल में भी सेफ हाउस बनाया गया है. यहां पर प्राइवेट वार्ड में 6-10 बेडों की पूरी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा एडवासं लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस की तैनाती कर दी गई है. जो अलग-अलग शिफ्ट के तहत तैनात रहेंगी.

स्पेशलिस्ट टीम तैयार

इसके अलावा इन अस्पतालों के सभी सेफ हाउस में एक्सपर्ट टीम की तैनाती कर दी गई है. जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट, बोन स्पेशलिस्ट, फिजिशियन, पल्मोनरिस्ट, एनस्थेटिक समेत स्टॉफ नर्स और टेक्निशियन आदि शामिल हैं. साथ ही कोरोना को देखते हुए सभी टीम के लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा चुकी है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दूसरी ओर सभी को आईडी बनाकर दे दी गई है. इसके अलावा रविवार को मॉकड्रिल भी की जा चुकी है.

लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सोमवार को राजधानी में आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन लखनऊ में रहेंगे. चारबाग रेलवे स्टेशन से राजभवन तक हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया है. चप्पे-चप्पे पर ATS कमांडो समेत पीएसी और सिविल पुलिस के करीब दो हजार जवानों को तैनात किया जाएगा. हर 500 मीटर पर एक गैजेटेड अफसर की तैनाती रहेगी, जो फोर्स को डायरेक्शन देते रहेंगे. करीब 200 सुरक्षाकर्मी रूफटॉप ड्यूटी की कमान संभालेंगे. रविवार को ADG जोन, पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसरों ने रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा का जायजा लिया. इससे पहले चारबाग रेलवे स्टेशन से लोकभवन और यहां से वापस एयरपोर्ट तक के रूट पर फ्लीट का रिहर्सल किया गया.

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षा की जांच

जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि राष्ट्रपति के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन से कैंट होते हुए राजभवन और वहां से लोकभवन जाने का मुख्य मार्ग निर्धारित किया गया है. आपात स्थिति में चारबाग स्टेशन से बर्लिंगट चौराहा होकर राजभवन तक पहुंचने का अतिरिक्त मार्ग बनाया गया है. यहां से वापस एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कैंट होकर वीआईपी रोड से होते हुए एयरपोर्ट जाने का रास्ता तय किया गया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

94 पॉइंट पर रहेगी बैरिकेडिंग, 114 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए रूट से जुड़े रास्तों पर 94 पॉइंट पर बैरियर लगाए जाएंगे. चारबाग से लोकभवन के बीच 114 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किये गए हैं. सुरक्षा के लिए लखनऊ जंक्शन के 49 और चारबाग के 65 हाई डेफिनीशन सीसीटीवी कैमरे चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. इनमें जो कैमरे खराब थे, उन्हें ठीक करवाया गया है. वहीं स्टेशन पर पानी की टंकी से लेकर ऊंचाई से नजर रखने वाली हर जगह पर आरपीएफ, जीआरपी के जवान मुस्तैद रहेंगे. इन कमरों की कनेक्टिविटी पुलिस मॉर्डन कंट्रोल रूम से की गई है, यहां से पुलिस रूट पर हर पल नजर रखेगी.

इसे भी पढ़ें- 21 साल की जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने बताया कैसे करेंगी क्षेत्र का विकास

ग्रीन कॉरिडोर से निकाले जाएंगे एंबुलेंस और आपात सेवा के वाहन

एसपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि पब्लिक को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए किसी पॉइंट पर अधिकतम 10 मिनट से ज्यादा देर तक ट्रैफिक नहीं रोका जायेगा. राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पीछे ट्रैफिक को छोड़ा जाता रहेगा. एम्बुलेंस या फायर बिग्रेड की गाड़ी को ग्रीन कॉरिडोर देकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए 5 इंटरसेप्टर वैन सभी रुट पर दौड़ती रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- भावुक होकर बोलीं बुजुर्ग महिला, मेरा लल्ला है देश का राष्ट्रपति

6 अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां कर ली गई है. जहां राष्ट्रपति के लिए राजधानी में छह अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया है. यहां पर 6-10 बेडों का प्राइवेट वार्ड समेत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के साथ सभी जरूरी दवाएं, उपकरण आदि की व्यवस्था की जा चुकी है. साथ ही इसके लिए गठित टीम में शामिल सभी मेंबर्स की आरटीपीसीआर जांच कराई जा चुकी है. साथ ही राष्ट्रपति जब तक रेलवे स्टेशन पर रहेंगे, उस दौरान रेलवे अस्पताल की टीम अलर्ट मोड पर रहेगी.


यहां बने सेफ हाउस

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून यानी सोमवार को स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन से सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए राजधानी में छह अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया है. जो केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान और सिविल अस्पताल में बनाया गया है. इसके अलावा कमांड अस्पताल और रेलवे अस्पताल में भी सेफ हाउस बनाया गया है. यहां पर प्राइवेट वार्ड में 6-10 बेडों की पूरी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा एडवासं लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस की तैनाती कर दी गई है. जो अलग-अलग शिफ्ट के तहत तैनात रहेंगी.

स्पेशलिस्ट टीम तैयार

इसके अलावा इन अस्पतालों के सभी सेफ हाउस में एक्सपर्ट टीम की तैनाती कर दी गई है. जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट, बोन स्पेशलिस्ट, फिजिशियन, पल्मोनरिस्ट, एनस्थेटिक समेत स्टॉफ नर्स और टेक्निशियन आदि शामिल हैं. साथ ही कोरोना को देखते हुए सभी टीम के लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा चुकी है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दूसरी ओर सभी को आईडी बनाकर दे दी गई है. इसके अलावा रविवार को मॉकड्रिल भी की जा चुकी है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.