लखनऊ: शासन द्वारा जारी सुन्नी वक्फ बोर्ड के चुनाव की अधिसूचना के बाद अब वक्फ बोर्ड दफ्तर में हलचल तेज होने लगी है. हाईकोर्ट के आदेश पर रद्द हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यकाल के बाद से ही लखनऊ स्तिथ वक्फ बोर्ड के कार्यालय पर सन्नाटा पसरा था, लेकिन चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद एक बार फिर से हलचल तेज होने लगी है. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 6 मार्च को मतदान को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
इन प्रक्रियाओं के तहत होगा मतदान
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 6 मार्च को होने वाले मतदान से पहले नामावली तैयार की जानी है. इसकी तय सीमा 11 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक रखी गई है. नामावली तैयार होने के बाद निर्वाचन नामावली पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 26 फरवरी से 28 फरवरी तक तय सीमा रखी गई है और 2 मार्च उनके निस्तारण के लिए तिथि घोषित की गई है. इसके अलावा अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 3 मार्च को होगा. नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की तिथि 4 मार्च तक निर्धारित की गई है. 5 मार्च को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाना है. 6 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इसके नतीजे भी 6 मार्च को शाम 5 बजे तक आने की उम्मीद है.
पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश पर सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा चुनाव, जानिये कौन चुनेगा चेयरमैन
निर्वाचन अधिकारी कराएंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के होने वाले 6 मार्च को मतदान को लेकर अधिसूचना के मुताबिक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव संपन्न कराया जाएगा. इसमें चुनाव की हर गतिविधि पर निर्वाचन अधिकारी की नजर बनी रहेगी और चुनाव से संबंधित सभी कार्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कराए जाएंगे.