ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने की चल रही तैयारी

यूपी के लखनऊ में कोविड-19 को लेकर मंगलवार को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने को लेकर तैयारी चल रही है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक गाइडलाइन का पालन करें.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:48 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि कोविड के आने पर उसे रखने के लिए कोल्ड चेन की व्यवस्था की तैयारी चल रही है. इसी के साथ ही वैक्सीन स्टोर करने के समुचित प्रबंध भी किये जा रहे हैं. यह जानकारी उन्होंने ने पत्रकारवार्ता में दी.

गाइडलाइन का करें पालन
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है, तब तक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है. मास्क पहनें, हाथ धोते रहे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और भीड़- भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

24 घंटे में कोरोना के 1824 नये मामले
मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को एक दिन में 1,67,726 सैम्पल की जांच की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1824 मामले सामने आये. प्रदेश में एक्टिव मामले 21,374 है. जिसमें 9850 लोग होम आइसोलेशन में हैं. 2173 लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. बाकी का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना से रिकवरी रेट 94.74 प्रतिशत
प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2111 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 94.74 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल से सोमवार को एक दिन में 1070 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया. अब तक 2,53,162 लोग इससे चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के जरिये 4,79,676 टीम दिवस में 3,01,05,445 घरों के 14,69,15,487 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.

लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि कोविड के आने पर उसे रखने के लिए कोल्ड चेन की व्यवस्था की तैयारी चल रही है. इसी के साथ ही वैक्सीन स्टोर करने के समुचित प्रबंध भी किये जा रहे हैं. यह जानकारी उन्होंने ने पत्रकारवार्ता में दी.

गाइडलाइन का करें पालन
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है, तब तक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है. मास्क पहनें, हाथ धोते रहे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और भीड़- भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

24 घंटे में कोरोना के 1824 नये मामले
मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को एक दिन में 1,67,726 सैम्पल की जांच की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1824 मामले सामने आये. प्रदेश में एक्टिव मामले 21,374 है. जिसमें 9850 लोग होम आइसोलेशन में हैं. 2173 लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. बाकी का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना से रिकवरी रेट 94.74 प्रतिशत
प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2111 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 94.74 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल से सोमवार को एक दिन में 1070 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया. अब तक 2,53,162 लोग इससे चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के जरिये 4,79,676 टीम दिवस में 3,01,05,445 घरों के 14,69,15,487 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.