लखनऊ : प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले त्योहार क्रिसमस को लेकर राजधानी के कैथेड्रल चर्च में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चर्च के प्रवक्ता फादर डोनाल्ड ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है. चर्च के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पुलिस से मदद ली जा रही है. एंट्री प्वाइंट पर पुलिस तैनात की गई है, जिनको बताया गया है कि चर्च परिसर में सिर्फ उन्हीं लोगों को आने दिया जाए जिन्होंने मास्क लगा रखा है और एक समय में सिर्फ 200 लोगों को ही चर्च के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.
पास के बिना नहीं दी जाएगी अनुमति
इस बार चर्च में आना आप के लिए थोड़ा कठिन होगा, क्योंकि कोविड-19 के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि चर्च में एक समय में सिर्फ 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे. रात को 10 बजे होने वाली प्रार्थना सभा में आने के लिए लोगों को एंट्री पॉइंट पर पास दिखाना होगा. बताते चलें कि प्रशासन की ओर से 50 पास जारी किए गए हैं. हर पास पर 4 लोगों को चर्च में एंट्री दी जाएगी.