ETV Bharat / state

क्रिसमस को लेकर कैथेड्रल चर्च में सभी तैयारियां पूरी, रात 10 बजे होगी प्रार्थना - चर्च के प्रवक्ता फादर डोनाल्ड

राजधानी लखनऊ में क्रिसमस को लेकर कैथेड्रल चर्च में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रात 10 बजे यहां प्रार्थना का आयोजन होगा. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

cathedral church lucknow
कैथेड्रल चर्च लखनऊ.
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 10:49 PM IST

लखनऊ : प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले त्योहार क्रिसमस को लेकर राजधानी के कैथेड्रल चर्च में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चर्च के प्रवक्ता फादर डोनाल्ड ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है. चर्च के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पुलिस से मदद ली जा रही है. एंट्री प्वाइंट पर पुलिस तैनात की गई है, जिनको बताया गया है कि चर्च परिसर में सिर्फ उन्हीं लोगों को आने दिया जाए जिन्होंने मास्क लगा रखा है और एक समय में सिर्फ 200 लोगों को ही चर्च के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

क्रिसमस की धूम.
सभी तैयारियां पूरीक्रिसमस त्योहार को लेकर गुरुवार को रात को 10 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते सिर्फ 100 लोगों को चर्च में आने की अनुमति दी गई है. फादर डोनाल्ड ने बताया कि प्रार्थना सभा व क्रिसमस के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
cathedral church lucknow
कैथेड्रल चर्च में लगी झांकी.

पास के बिना नहीं दी जाएगी अनुमति
इस बार चर्च में आना आप के लिए थोड़ा कठिन होगा, क्योंकि कोविड-19 के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि चर्च में एक समय में सिर्फ 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे. रात को 10 बजे होने वाली प्रार्थना सभा में आने के लिए लोगों को एंट्री पॉइंट पर पास दिखाना होगा. बताते चलें कि प्रशासन की ओर से 50 पास जारी किए गए हैं. हर पास पर 4 लोगों को चर्च में एंट्री दी जाएगी.

cathedral church lucknow
कैथेड्रल चर्च.
आध्यात्मिक कार्यक्रमों का ही होगा आयोजनकोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते इस बार कैथ्रेडल चर्च में सिर्फ आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 24 दिसंबर की रात 10 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन होगा, जिसके बाद 25 तारीख की सुबह 8 बजे व 10 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. हर वर्ष यहां पर कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी होता था, जो इस वर्ष नहीं होंगे.

लखनऊ : प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले त्योहार क्रिसमस को लेकर राजधानी के कैथेड्रल चर्च में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चर्च के प्रवक्ता फादर डोनाल्ड ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है. चर्च के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पुलिस से मदद ली जा रही है. एंट्री प्वाइंट पर पुलिस तैनात की गई है, जिनको बताया गया है कि चर्च परिसर में सिर्फ उन्हीं लोगों को आने दिया जाए जिन्होंने मास्क लगा रखा है और एक समय में सिर्फ 200 लोगों को ही चर्च के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

क्रिसमस की धूम.
सभी तैयारियां पूरीक्रिसमस त्योहार को लेकर गुरुवार को रात को 10 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते सिर्फ 100 लोगों को चर्च में आने की अनुमति दी गई है. फादर डोनाल्ड ने बताया कि प्रार्थना सभा व क्रिसमस के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
cathedral church lucknow
कैथेड्रल चर्च में लगी झांकी.

पास के बिना नहीं दी जाएगी अनुमति
इस बार चर्च में आना आप के लिए थोड़ा कठिन होगा, क्योंकि कोविड-19 के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि चर्च में एक समय में सिर्फ 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे. रात को 10 बजे होने वाली प्रार्थना सभा में आने के लिए लोगों को एंट्री पॉइंट पर पास दिखाना होगा. बताते चलें कि प्रशासन की ओर से 50 पास जारी किए गए हैं. हर पास पर 4 लोगों को चर्च में एंट्री दी जाएगी.

cathedral church lucknow
कैथेड्रल चर्च.
आध्यात्मिक कार्यक्रमों का ही होगा आयोजनकोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते इस बार कैथ्रेडल चर्च में सिर्फ आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 24 दिसंबर की रात 10 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन होगा, जिसके बाद 25 तारीख की सुबह 8 बजे व 10 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. हर वर्ष यहां पर कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी होता था, जो इस वर्ष नहीं होंगे.
Last Updated : Dec 24, 2020, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.