लखनऊः एक दिसंबर को स्नताक व शिक्षक एमएलसी चुनाव है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ के बूथ व्यवस्थापक अशोक कुमार और सिक्योरिटी इंचार्ज जीडी शुक्ला से बातचीत की.
एमएलसी चुनाव की तैयारियां पूरी
एक दिसंबर को विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं. मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नवजीवन इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ के व्यवस्थापक अशोक कुमार से ईटीवी संवाददाता ने बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पूरी व्यवस्था की गई है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पोलिंग बूथ के अंदर आने वाली हर गाड़ी को सेनेटाइज किया जाएगा.
'सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम'
वहीं बूथ के सिक्योरिटी इंचार्ज ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिये गये हैं. इसके अलावा बेरिकेटिंग भी की गई है. जिससे मतदान के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा सके. कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पूरे परिसर को सेनिटाइज करवाया जा रहा है. आपको बता दें एक दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा.