लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 की संभावित तिथि की घोषणा कर दी गई है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 का आयोजन इस साल 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित होगा.
आयोग का कहना है कि 'अगर परीक्षा की तिथि व उस संबंध में अगर आगे कोई बदलाव होता है तो इस बारे में विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की जाएगी. ज्ञात हो कि आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के लिए 1 अगस्त से आवेदन लिए गए थे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित थी. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग की ओर से परीक्षा की प्रस्तावित तिथि को जारी कर दिया गया है.
20 लाख 7 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल : आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि 'इस बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के लिए कुल 20 लाख सात हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि बीते साल इसी परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश से 37 लाख 58 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. बीते साल यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. उस परीक्षा में 25 लाख 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 12 लाख 46 हजार अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि इस बार आवेदनों की संख्या में थोड़ी गिरावट देखी गई है. बीते साल की तुलना में इस बार अभ्यर्थियों ने कम आवेदन किया है.
ज्ञात हो कि आयोग की ओर से आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अर्हता निर्धारित की जाती है, हालांकि इस बार आयोग की ओर से इस बार आवेदन प्रक्रिया की तिथि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.