लखनऊ : कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है. बुधवार को कोविड से प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. इससे पहले नौ सितंबर को कोरोना से मौत हुई थी. करीब 40 दिन बाद लखनऊ में कोरोना से मौत हुई है.
केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में 13 अक्टूबर को गर्भवती को भर्ती कराया गया था. जांच में महिला के एनीमिया होने की पुष्टि हुई थी. प्रसूव के बाद महिला में खून की काफी कमी हो गई थी. जिसके बाद जांच में कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी. इलाज के दौरान 17 अक्टूबर को प्रसूता की मौत हो गई. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने मौत की सूचना साझा की.
राजधानी में कोरोना की चपेट में 11 लोग आ गए हैं, जिसमें आठ पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं. अलीगंज में तीन, आलमबाग व एनके रोड इलाके में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं. गोसाईगंज, इन्दिरानगर में एक-एक लोग कोविड की चपेट में आ गए हैं. सर्दी-जुकाम व बुखार के बाद दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं ऑपरेशन से पहले जांच में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुल पांच मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है. मौजूदा समय में कुल 49 सक्रिय मरीज हैं.
अस्पताल की प्रवक्ता व वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा सचान ने बताया कि महिला की स्थिति काफी नाजुक थी. वह पहले से एनीमिया पीड़ित थी. प्रसव के दौरान रक्त की कमी हो गई थी. इसके अलावा प्रसव से पहले महिला की कोविड जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि डाॅक्टरों की टीम ने महिला को बचाने पूरी कोशिश की थी.