लखनऊः अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. वहीं फैसले को लेकर मंदिरों और मस्जिदों में अमन-शांति के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. देश के सबसे पुराने विवादित अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश के तकरीबन हर जिले में शांति के लिए प्रर्थानाएं की जा रही हैं. साथ ही मस्जिदों में नमाज अदा कर मुस्लिम समुदाय ने देश में अमन की दुआएं मांगी हैं.
सहारनपुर में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
17 नवम्बर से पहले अयोध्या मामले पर फैसला आने को लेकर जिले में दुआओं का सिलसिला चल पड़ा है. लगातार प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था को देखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. साथ ही जनपद और आस-पास के क्षेत्रों में भी राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के फैसले को लेकर अमन चैन की दुआएं मांगी जा रही हैं. जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मुस्लिम भाइयों ने देश और प्रदेश में भाईचारा, अमन-चैन बना रहने की दुआएं मांगी.
पढे़ं- बुलंदशहर: अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर प्रशासन अलर्ट, ड्रोन से की जाएगी जिले की निगरानी
बुलंदशहर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अयोध्या मामले में फैसला आने से पूर्व सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसके लिए तमाम कवायदें हो रही हैं. जिले में जुमे पर जामा मस्जिद में नमाज अदा कर अमन कायम रहने की दुआएं मांगी गईं. दौरान शहर काजी ने सभी नमाजियों को संदेश दिया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है और उसके मद्देनजर किसी भी तरह का माहौल खराब नहीं होना चाहिए. साथ ही इस मौके पर शहर काजी ने नमाजियों से कहा कि सोशल मीडिया पर भी उनके परिवार का कोई सदस्य सक्रिय न हो और किसी भी तरह के भ्रामक संदेशों का आदान-प्रदान कतई न करें.
पढ़ें- सहारनपुर: राम मंदिर फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
कानपुर में भी शांति बनाए रखने की अपील
महानगर में जुमे की नमाज के बाद बेकनगंज के एसएचओ वीर सिंह ने चौकी इंचार्ज और हमराही के साथ नमाजियों को अमन चैन बनाये रखने के लिए पर्चे बांटे. अयोध्या विवाद में फैसला आने को लेकर पूरे प्रदेश भर में हाई अलर्ट है. पुलिस-प्रशासन धर्मगुरुओं और काजियों से लगातार संपर्क कर उनको शांति, अमन बनाए रखने के लिए अपील कर रहा है. नमाजियों ने खुशी-खुशी पुलिस की अपील के पर्चों को लिया और भरोसा दिलाया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी के भी पक्ष में आए, कानपुर में अमन चैन बरकार रहेगा.