ETV Bharat / state

रेलवे से जुड़ी योजनाओं की जानकारी लेने डीआरएम ऑफिस पहुंचे सांसद - डीआरएम ऑफिस पहुंचे प्रतापगढ़ के सांसद

प्रतापगढ़ से लोकसभा सांसद संगमलाल गुप्ता उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात की और उनसे अपने संसदीय क्षेत्र में संचालित रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की.

sangam lal gupta reached drm office
डीआरएम ऑफिस पहुंचे प्रतापगढ़ के सांसद.
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 12:33 AM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में गुरुवार को प्रतापगढ़ से लोकसभा सांसद संगमलाल गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी से मिलने पहुंचे. सांसद ने डीआरएम से अपने क्षेत्र की विभिन्न रेल परियोजनाओं की जानकारी ली. उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि सांसद संगमलाल गुप्ता ने अपने क्षेत्र की रेल सुविधाओं के विस्तार एवं प्रगति कार्यो का जायजा लिया. समस्त योजनाओं एवं प्रगति कार्यों को यथासमय पूरा करने पर बल दिया.

सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सांसद संगमलाल गुप्ता को अवगत कराया कि गेट संख्या 81-ब पर उपरगामी रेल सेतु बनाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है. साथ ही आपके द्वारा दिए गए प्रस्तावों और सुझावों को संज्ञान में लेते हुए इनके तत्काल निराकरण का प्रयास जरूर किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले हजरतगंज स्थित उत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पिछले साल सितंबर माह में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी भी डीआरएम से मिलने पहुंची थीं. यहां पर उन्होंने अमेठी से जुड़े रेलवे के तमाम विकास कार्यों को लेकर डीआरएम संजय त्रिपाठी से जानकारी हासिल की थी. साथ ही उन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने का आग्रह भी किया था.

इन योजनाओं में अमेठी के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से जुड़े हुए काम शामिल थे, जिनमें पेयजल की उचित व्यवस्था के साथ ही प्रकाश के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइट की व्यवस्था और ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर समय काटने के लिए यात्रियों को फ्री वाई-फाई सुविधा देना शामिल था.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को रोकने में जुटी है सरकार, हर दिन एक लाख सैंपल की होगी जांचः अवनीश अवस्थी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को डीआरएम संजय त्रिपाठी ने भरोसा दिया था कि अमेठी में रेलवे से जुड़े सभी काम समय पर पूर्ण होंगे. उसके बाद अमेठी में तमाम काम हुए. कई रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइट्स और फ्री वाईफाई के साथ ही यात्री सुविधाओं को भी दुरुस्त किया गया. अब प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने अपने क्षेत्र में रेलवे से जुड़े कार्यों के लिए डीआरएम कार्यालय पहुंचकर डीआरएम से जानकारी हासिल की है. डीआरएम ने सांसद को भरोसा दिया है कि यात्री सुविधाओं से जुड़े स्टेशन पर जो भी काम हैं, वह समय से पूर्ण करा लिए जाएंगे.

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में गुरुवार को प्रतापगढ़ से लोकसभा सांसद संगमलाल गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी से मिलने पहुंचे. सांसद ने डीआरएम से अपने क्षेत्र की विभिन्न रेल परियोजनाओं की जानकारी ली. उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि सांसद संगमलाल गुप्ता ने अपने क्षेत्र की रेल सुविधाओं के विस्तार एवं प्रगति कार्यो का जायजा लिया. समस्त योजनाओं एवं प्रगति कार्यों को यथासमय पूरा करने पर बल दिया.

सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सांसद संगमलाल गुप्ता को अवगत कराया कि गेट संख्या 81-ब पर उपरगामी रेल सेतु बनाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है. साथ ही आपके द्वारा दिए गए प्रस्तावों और सुझावों को संज्ञान में लेते हुए इनके तत्काल निराकरण का प्रयास जरूर किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले हजरतगंज स्थित उत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पिछले साल सितंबर माह में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी भी डीआरएम से मिलने पहुंची थीं. यहां पर उन्होंने अमेठी से जुड़े रेलवे के तमाम विकास कार्यों को लेकर डीआरएम संजय त्रिपाठी से जानकारी हासिल की थी. साथ ही उन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने का आग्रह भी किया था.

इन योजनाओं में अमेठी के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से जुड़े हुए काम शामिल थे, जिनमें पेयजल की उचित व्यवस्था के साथ ही प्रकाश के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइट की व्यवस्था और ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर समय काटने के लिए यात्रियों को फ्री वाई-फाई सुविधा देना शामिल था.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को रोकने में जुटी है सरकार, हर दिन एक लाख सैंपल की होगी जांचः अवनीश अवस्थी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को डीआरएम संजय त्रिपाठी ने भरोसा दिया था कि अमेठी में रेलवे से जुड़े सभी काम समय पर पूर्ण होंगे. उसके बाद अमेठी में तमाम काम हुए. कई रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइट्स और फ्री वाईफाई के साथ ही यात्री सुविधाओं को भी दुरुस्त किया गया. अब प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने अपने क्षेत्र में रेलवे से जुड़े कार्यों के लिए डीआरएम कार्यालय पहुंचकर डीआरएम से जानकारी हासिल की है. डीआरएम ने सांसद को भरोसा दिया है कि यात्री सुविधाओं से जुड़े स्टेशन पर जो भी काम हैं, वह समय से पूर्ण करा लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.