लखनऊ: प्रताप सिंह इलेवन ने प्रथम बीबीडी महिला क्रिकेट ट्राफी के अंतिम लीग मैच में अस्करी हसन इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया. इकरा हाशमी (3 विकेट) की गेंदबाजी और प्लेयर ऑफ द मैच शशि बालान (नाबाद 67) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने जीत हासिल की.
अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर अस्करी हसन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अस्करी हसन इलेवन टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में 83 रन ही बना सकी. टीम की ओ से सलामी बल्लेबाज आयुषी श्रीवास्तव ही टिक कर खेल सकीं.
आयुषी ने 48 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 39 रन बनाए. उसके बाद शिवांशी तिवारी (15 रन, 33 गेंद, दो चौके) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और 5 बल्लेबाज बिना रन बनाए पवैलियन लौट गईं. प्रताप सिंह इलेवन की ओर से खेलते हुए इकरा हाशमी ने 6 ओवर में एक मेडन के साथ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए. प्रीशा गुप्ता ने 2 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रताप सिंह इलेवन ने 28.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर जीत दर्ज की. हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 17 रन पर दो विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में फंस गयी थी. शशि बालान ने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. शशि ने 94 गेंदों पर 10 चौकों की सहायता से 67 रन बनाए.
शशि के अलावा टीम की कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सकी. अस्करी हसन इलेवन से शावी सिंह, शिल्पी यादव, अन्वेषा चटर्जी और ईशिता गुप्ता ने एक-एक विकेट चटकाए. प्रताप सिंह इलेवन से प्लेयर ऑफ द मैच शशि बालान चुनी गईं. हालांकि जसबीर सिंह इलेवन ओर मोहम्मद नवाब इलेवन पहले ही फाइनल दौर में जगह बना चुकी हैं.