लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वह बोले कि प्रसपा और सपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. हमारा लक्ष्य अखिलेश यादव को सीएम बनाना है. इसमें सीट मायने नहीं रखती.
प्रदेश के नौजवान और हम सभी चाहते हैं कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए जिससे उत्तर प्रदेश का विकास हो सके. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, किसानों से जुड़ा मसला हो या फिर कानून व्यवस्था, यूपी की जनता ने अखिलेश को सीएम बनाने का मन बना लिया है.
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की अखिलेश यादव से मुलाकात और आधा दर्जन सीट देने के सवाल पर कहा कि सारी बातचीत हो गई है लेकिन सीट को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है. हम सबने तय कर लिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. यह मन बना लिया है कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है, जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करना है. सीटों की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्रेलर से हिला यूपी का चुनावी सिनेमा...ऐसे बनी पिक्चर
प्रसपा प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह ने सपा सरकार में कानून व्यवस्था खराब होने के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार में भी क़ानून व्यवस्था खराब है. न जाने कितनी महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हुईं. हत्या और लूट की घटनाएं हुईं हैं. बेगुनाह मारे गए हैं. इसकी कोई गिनती नहीं है. सिर्फ सपा सरकार को बदनाम करने का काम भाजपा और अन्य पार्टियां करती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप