ETV Bharat / state

लखनऊ: महबूबा मुफ्ती ने ऐसा क्या कहा कि थाने पहुंच गई प्रसपा

मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंची. पार्टी, महबूबा मुफ्ती के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान को लेकर की गई बयानबाजी के मामले में थाने पहुंची. इस बयान को लेकर प्रसपा ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ तहरीर दी है.

etv bharat
प्रसपा.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 10:38 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पर विवादित बयान को लेकर प्रसपा ने मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर बयानबाजी की थी, जिसके खिलाफ लोगों में आक्रोश है. इस बयानबाजी के खिलाफ मंगलवार को प्रसपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तिरंगा झंडा को लेकर बीते शुक्रवार को बयानबाजी की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें तब तक चुनाव लड़ने या तिरंगे में दिलचस्पी नहीं है, जब तक पिछले साल 5 अगस्त को लागू किए गए अनुच्छेद 370 और 35A वापस नहीं लागू किए जाते.

प्रसपा का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान किया है. उसकी इस बयानबाजी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा लिखवाया जा रहा है. तहरीर देकर, प्रसपा ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

लखनऊ: राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पर विवादित बयान को लेकर प्रसपा ने मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर बयानबाजी की थी, जिसके खिलाफ लोगों में आक्रोश है. इस बयानबाजी के खिलाफ मंगलवार को प्रसपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तिरंगा झंडा को लेकर बीते शुक्रवार को बयानबाजी की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें तब तक चुनाव लड़ने या तिरंगे में दिलचस्पी नहीं है, जब तक पिछले साल 5 अगस्त को लागू किए गए अनुच्छेद 370 और 35A वापस नहीं लागू किए जाते.

प्रसपा का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान किया है. उसकी इस बयानबाजी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा लिखवाया जा रहा है. तहरीर देकर, प्रसपा ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.