ETV Bharat / state

सोनिया के नेतृत्व में धोखे और झूठ की राजनीति का होगा अंत: प्रमोद तिवारी - मनोहर लाल खट्टर का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में धोखे और झूठ की राजनीति का अंत होगा. उन्होंने कहा कि हमारे लिए पार्टी नहीं, देश सर्वोपरि है.

पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी.
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 3:54 PM IST

लखनऊ: यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कल तक बहुत लोग कांग्रेस के भविष्य को लेकर चिंतित, लेकिन पार्टी में संकट से उबरने की अद्भुत क्षमता है. हर समय एक जैसा नहीं होता है.

सब दिन एक जैसे नहीं होते
प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब चुनाव प्रचार खत्म करके हम इंतजार कर रहे थे कि राजीव गांधी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो वो हमारे बीच नहीं रहे. 14 मार्च 1998 को सीताराम केसरी की जगह सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं, तब परिवर्तन हुआ और लोग कांग्रेस में आने लगे. 1998 में तो हमारे पास जीरो सीट थी. आज तो एक सीट है, तब अमेठी-रायबरेली दोनों हारे थे. 80 सीटें हारने के बाद सोनिया गांधी ने नेतृत्व किया और कांग्रेस की वापसी कराई. जिसके बाद 2009 में सबसे ज्यादा सीटें हमारी आईं. जबकि बसपा को 19 और भाजपा को महज 9 सीटें मिली थीं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि सोनिया जी ने यहां तक पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें: 73 किलो का लड्डू बनाकर मनाएंगे 73वां स्वतंत्रता दिवस

धोखे और झूठ का होगा अंत
वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में इतिहास अपने आप को दोहराएगा. धोखे और झूठ की राजनीति का अंत होगा. अगर एक नजर देश के आर्थिक हालात पर डालें तो 45 साल में बेरोजगारी सबसे चरम पर है. आज 6 साल के शासन में भारत 7वें नम्बर पर है. 4 देश आगे निकल गए. देश भयंकर आर्थिक गिरावट के दौर से गुजर रहा है. आर्थिक रूप से इतने कमजोर रहे तो न रोजगार होगा न शक्ति रहेगी.

खट्टर का बयान बहुत ही निंदनीय
देश के सबसे बड़े समृद्ध राज्य के मुख्यमंत्री हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान आया. उनका बयान अश्लील, गन्दा और स्तरहीन है. उन्होंने धनखड़ जी का जिक्र किया. बिहार की बेटियों का जिक्र किया और कहा अब तो कश्मीर की बेटियां भी ले आएंगे. देश की बेटियों के लिए उनकी सोंच निहायत ही घटिया है.

पाक-चीन का दखल बर्दाश्त नहीं
प्रमोद तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान हो, चाहे चीन हो, हमारे अंदरूनी मामले में किसी का दखल बर्दाश्त नहीं होगा. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ही महाराजा हरि सिंह के साथ समझौता करके इसे मिलाया था. इसी कश्मीर में हमने कांग्रेस की सरकार तीन चौथाई बहुमत की दी थी. हमारे लिए पार्टी नहीं, देश सुप्रीम है. कश्मीर भारत का हिस्सा है तो इसका श्रेय पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल को जाता है, अमित शाह और नरेंद्र मोदी को नहीं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 'सजग' नेटवर्क से जमीनी स्तर पर न्याय मिलने में मिलेगी मजबूती

कश्मीर का कण-कण भारत का हिस्सा
जम्मू-कश्मीर को भारत में मिलाने का निर्णय नेहरू सरकार का था, जिसका पटेल जी ने पालन किया. कश्मीर के मामले में जो भी चर्चा होगी, वह संसद में होगी. कण-कण कश्मीर का भारत का हिस्सा है. जो पाकिस्तान ने जबरदस्ती कब्जा किया है, वो निगोशिएबल है.

लखनऊ: यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कल तक बहुत लोग कांग्रेस के भविष्य को लेकर चिंतित, लेकिन पार्टी में संकट से उबरने की अद्भुत क्षमता है. हर समय एक जैसा नहीं होता है.

सब दिन एक जैसे नहीं होते
प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब चुनाव प्रचार खत्म करके हम इंतजार कर रहे थे कि राजीव गांधी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो वो हमारे बीच नहीं रहे. 14 मार्च 1998 को सीताराम केसरी की जगह सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं, तब परिवर्तन हुआ और लोग कांग्रेस में आने लगे. 1998 में तो हमारे पास जीरो सीट थी. आज तो एक सीट है, तब अमेठी-रायबरेली दोनों हारे थे. 80 सीटें हारने के बाद सोनिया गांधी ने नेतृत्व किया और कांग्रेस की वापसी कराई. जिसके बाद 2009 में सबसे ज्यादा सीटें हमारी आईं. जबकि बसपा को 19 और भाजपा को महज 9 सीटें मिली थीं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि सोनिया जी ने यहां तक पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें: 73 किलो का लड्डू बनाकर मनाएंगे 73वां स्वतंत्रता दिवस

धोखे और झूठ का होगा अंत
वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में इतिहास अपने आप को दोहराएगा. धोखे और झूठ की राजनीति का अंत होगा. अगर एक नजर देश के आर्थिक हालात पर डालें तो 45 साल में बेरोजगारी सबसे चरम पर है. आज 6 साल के शासन में भारत 7वें नम्बर पर है. 4 देश आगे निकल गए. देश भयंकर आर्थिक गिरावट के दौर से गुजर रहा है. आर्थिक रूप से इतने कमजोर रहे तो न रोजगार होगा न शक्ति रहेगी.

खट्टर का बयान बहुत ही निंदनीय
देश के सबसे बड़े समृद्ध राज्य के मुख्यमंत्री हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान आया. उनका बयान अश्लील, गन्दा और स्तरहीन है. उन्होंने धनखड़ जी का जिक्र किया. बिहार की बेटियों का जिक्र किया और कहा अब तो कश्मीर की बेटियां भी ले आएंगे. देश की बेटियों के लिए उनकी सोंच निहायत ही घटिया है.

पाक-चीन का दखल बर्दाश्त नहीं
प्रमोद तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान हो, चाहे चीन हो, हमारे अंदरूनी मामले में किसी का दखल बर्दाश्त नहीं होगा. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ही महाराजा हरि सिंह के साथ समझौता करके इसे मिलाया था. इसी कश्मीर में हमने कांग्रेस की सरकार तीन चौथाई बहुमत की दी थी. हमारे लिए पार्टी नहीं, देश सुप्रीम है. कश्मीर भारत का हिस्सा है तो इसका श्रेय पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल को जाता है, अमित शाह और नरेंद्र मोदी को नहीं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 'सजग' नेटवर्क से जमीनी स्तर पर न्याय मिलने में मिलेगी मजबूती

कश्मीर का कण-कण भारत का हिस्सा
जम्मू-कश्मीर को भारत में मिलाने का निर्णय नेहरू सरकार का था, जिसका पटेल जी ने पालन किया. कश्मीर के मामले में जो भी चर्चा होगी, वह संसद में होगी. कण-कण कश्मीर का भारत का हिस्सा है. जो पाकिस्तान ने जबरदस्ती कब्जा किया है, वो निगोशिएबल है.

Intro:प्रमोद तिवारी बोले, इतिहास दोहराया जाएगा और 'सोनिया के नेतृत्व में धोखे और झूठ की राजनीति का होगा अंत'
लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कल तक बहुत लोग चिंतित थे कि शायद कांग्रेस पार्टी इस राजनीतिक संकट से उबर नही पाएगी लेकिन पार्टी में अद्भुत क्षमता है संकट से उबरने में। अनिश्चितता से भरा दौर था, हर समय एक जैसा नहीं होता था। बहुत से ऐसे लोग हैं जो मंत्री और अध्यक्ष भी हैं जबकि राजनाथ जी को पिछली बार विवश किया गया था त्याग पत्र देने के लिए।

प्रमोद तिवारी ने कहा कि राजीव जी की जब नृशंस हत्या की गई जब चुनाव प्रचार खत्म करके हम इंतजार कर रहे थे कि वो प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो हमारे बीच वो नही रहे फिर विघटन हार शुरू हुई।

Body:कहा कि 14 मार्च 1998 को सीताराम केसरी की जगह सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी तब परिवर्तन हुआ लोग कांग्रेस में आने लगे। 1998 में तो हमारे पास जीरो सीट थी आज तो एक सीट है तब अमेठी रायबरेली दोनों हारे थे।
80 सीटे हारने के बाद सोनिया गांधी ने नेतृत्व दिया उन्होंने कांग्रेस की वापसी की
2009 में सबसे ज्यादा सीटें हमारी आईं हम 23 हो गए ,बसपा 19 और भाजपा 9 थी ,सोनिया ने यहां तक पहुंचाया था।
धोखे और झूठ का होगा अंत
वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे विश्वास है इतिहास अपने आप को दोहराएगा सोनिया गांधी के नेतृत्व में। कहा कि एक समय तो अटल जी आडवाणी जी का सशक्त नेतृत्व था इस बार फिर हम उबरेंगे।कहा कि धोखे और झूठ का अंत होगा। अगर एक नजर डाल लें देश के आर्थिक हालात पर 45 साल में सबसे चरम पर है बेरोजगारी। आज 6 साल के शासन में भारत 7वें नम्बर पर है 4 देश आगे निकल गए। देश भयंकर आर्थिक गिरावट के दौर से गुजर रहा है। आर्थिक रूप से इतने कमजोर रहे तो न रोजगार होगा न शक्ति रहेगी

Conclusion:खट्टर का बयान बहुत ही निंदनीय
एक देश के सबसे बड़े समृद्ध राज्य के मुख्यमंत्री का बयान आया हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का है। वह अश्लील,गन्दा और स्तरहीन बयान है उनका। उन्होंने धनखड़ जी का जिक्र किया बिहार की बेटियों का जिक्र किया और कहा अब तो कश्मीर की बेटियां भी ले आएंगे।निहायत ही घटिया सोच है देश की बेटियों के लिए। 370 का और जिक्र न करके उन्हें सबसे बड़ा लाभ ये दिखाई दे रहा था ये अज्ञानता है उनकी। पहले भी कश्मीर की बेटियों से ब्याह पर बैन नही था। जहां तक 370 पर सवाल है देश की संसद तय करेगी राजनैतिक दल न्यायालय तय करेगा। इसमें किसी को भी खास तौर से पाकिस्तान को कहना चाहता हूं चाहे चीन हो हमारे। अंदरूनी मामले में दखल बर्दाश्त नही होगा इंदिरा जी के जमाने से ये है। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ही महाराजा हरि सिंह के साथ समझौता करके इसे मिलाया था। इसी कश्मीर में हमने कांग्रेस की सरकार तीन चौथाई बहुमत की दे दी थी हमारे लिए पार्टी नही देश सुप्रीम है। कश्मीर भारत का हिस्सा है तो इसका श्रेय पंडित जवाहर लाल नेहरू सरदार पटेल ने किया क्या अमित शाह को श्रेय दिया जाए मोदी को नही। वो नेहरू सरकार का निर्णय था जो पटेल जी ने पालन किया। कश्मीर के मामले में जो भी चर्चा होगी वो सन्सद में होगी। कण कण कश्मीर भारत का हिस्सा है। जो पाकिस्तान ने जबरदस्ती कब्जा किया है वो निगोशिएबल है इस कश्मीर पर वार्ता नही हो सकती।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.